9-9-6: क्या है ये वर्क कल्चर, और क्यों एक भारतीय CEO दे रहा है इसके लिए 2 करोड़ की सैलरी?
News Image

9-5 की नौकरी तो आपने सुनी होगी, लेकिन क्या आप 9-9-6 नियम वाली नौकरी के बारे में जानते हैं? भारतीय मूल के दक्ष गुप्ता इन दिनों इसी नियम को लेकर चर्चा में हैं. दक्ष का दावा है कि सिलिकॉन वैली के टेक एक्सपर्ट्स इस नियम का पालन कर रहे हैं.

तो, ये 9-9-6 रूल क्या है? इसका सीधा सा मतलब है सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, हफ्ते में 6 दिन काम करना. टेक कंपनी के CEO दक्ष गुप्ता के मुताबिक, सिलिकॉन वैली के टेक एक्सपर्ट्स हफ्ते में 6 दिन, 12 घंटे (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक) काम करना पसंद करते हैं.

दक्ष गुप्ता ने बर्निंग मैन फेस्टिवल में वर्क कल्चर और युवाओं के बारे में बात करते हुए कहा, आज का माहौल है शराब न पीना, नशा न करना, 9-9-6 वाला काम, भारी वजन उठाना, दूर तक दौड़ना, जल्दी शादी करना, नींद का ध्यान रखना, स्टेक और अंडे खाना. उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बूम की ग्राइंडकोर संस्कृति का आदर्श पुरुष बताया गया है.

यह पहली बार नहीं है जब दक्ष काम के घंटों को लेकर सुर्खियों में आए हैं. पिछले साल उन्होंने 14 घंटे काम को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा था कि ग्रेप्टाइल में किसी को वर्क लाइफ बैलेंस नहीं मिलेगा, यहां सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक काम होता है, 6 दिन और कभी-कभी 7 दिन. हालांकि, इसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.

दक्ष गुप्ता अब 2 करोड़ रुपये की सैलरी वाली नौकरी दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर हायरिंग पोस्ट शेयर की है, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सपोर्ट इंजीनियर, डेवलपर एडवोकेट, फाउंडिंग अकाउंट एग्जीक्यूटिव और सॉल्यूशन इंजीनियर पदों को भरा जाएगा. ऑफिस सैन फ्रांसिस्को में है और वर्किंग डे रोजाना है.

जूनियर पदों पर नौकरी पाने वालों को 140,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये) से 180,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 58 लाख 74 हजार रुपये) सालाना सैलरी मिलेगी, जबकि 7 साल से अधिक एक्सपीरियंस वाले स्टाफ को 240,000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ 11 लाख 66 हजार रुपये से ज्यादा) से लेकर 270,000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ 38 लाख 13 लाख से ज्यादा) सालाना सैलरी ऑफर की गई है. सैलरी के अलावा फ्री लंच, डिनर, ट्रांसपोर्ट और हेल्थकेयर की सुविधा मिलेगी.

कौन हैं दक्ष गुप्ता? उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 2019 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की है. उन्होंने क्वालकॉम और अमेजन वेब सर्विसेज में इंटर्नशिप की है. वे पिछले 2 साल से एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल पर काम कर रहे हैं, जो कोड में बग्स चेक करता है. इस स्टार्टअप को वाई कॉम्बिनेटर, इनिशियलाइज्ड कैपिटल, पॉल ग्राहम, एसवी एंजेल++ का सपोर्ट है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चीन के घातक हथियार: क्या भारत के लिए खतरा, अमेरिका भी निशाने पर?

Story 1

वायरल फोटो: ये हैं रियल हीरो! 6 घंटे जाम में फंसकर ड्राइवर ने महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर, रैपिडो ने दिया इनाम

Story 1

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों की नई दिशा! दरों में भारी कटौती, आम आदमी को राहत

Story 1

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो को धमकी, शारिक मछली के गुर्गे ने दी रिश्वत की पेशकश

Story 1

धोनी संग हुक्का विवाद के बाद पठान का एक और इंटरव्यू वायरल, दोस्ती का बखान!

Story 1

मराठा आरक्षण पर प्रकाश आंबेडकर का बड़ा बयान, ओबीसी सड़क पर उतरकर लड़े

Story 1

आपदा में मूर्खता! कीचड़ में फंसी कार, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

जीएसटी दरों में बदलाव: आपके बजट पर क्या होगा असर?

Story 1

बेवकूफ रायपुर पुलिस, आकाओं की सुनना बंद करो! - महुआ मोइत्रा का नया वीडियो

Story 1

धोनी के हुक्के वाला बयान: इरफान पठान का दावा इंटरनेट पर बना मीम फेस्ट!