दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर एक अप्रत्याशित घटना घटी। शारिक मछली गैंग से जुड़ा एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम जैनेंद्र पाठक बताया, उनसे मिलने पहुंचा।
पाठक ने कानूनगो को बताया कि वह मध्य प्रदेश का निवासी है और भोपाल के शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। उसने कानूनगो से शारिक मछली को छोड़ने की गुहार लगाई, यह कहते हुए कि उसे बहुत नुकसान हुआ है।
कानूनगो के अनुसार, पाठक ने उन्हें प्रॉपर्टी सौदे के नाम पर प्रलोभन देने की भी कोशिश की। कानूनगो ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और पाठक को तत्काल वहां से जाने के लिए कहा।
पाठक एक मिठाई का डिब्बा भी साथ लाया था, जिसे उसने कानूनगो को देने की कोशिश की, लेकिन कानूनगो ने मना कर दिया। बाद में, पाठक मिठाई का डिब्बा दरवाजे पर छोड़कर भाग गया।
कानूनगो ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मिठाई का डिब्बा जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
शारिक मछली पर पहले से ही कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें हिंदू लड़कियों को ड्रग्स देना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना और जबरन धर्मांतरण कराना शामिल है।
कानूनगो ने बताया कि उनके निर्देश पर वंचित हिंदू केवट और मांझी समाज के वंशानुगत अधिकार वाले तालाबों पर शारिक मछली द्वारा कब्जे और मत्स्याखेट के मामलों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी सख्ती और सत्यनिष्ठा से की जाएगी।
कानूनगो ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी तरह के प्रलोभन और दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं और समाज विरोधी गतिविधियों को उजागर करते रहेंगे।
*मेरे दिल्ली शासकीय आवास पर जैनेंद्र पाठक नामक एक व्यक्ति स्वयं को मध्यप्रदेश का निवासी बता कर मुलाक़ात के लिए आया।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 3, 2025
मुझसे मिलकर बोला कि “वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है व उसकी तरफ़ से आया है उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए।”
मैंने उसको डाँट… pic.twitter.com/AVMDxuhd3B
शर्मनाक! स्कूल में शिक्षिका ने बच्चों से दबवाए पैर, वीडियो वायरल
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में जुटे PM मोदी, यूरोपीय नेताओं से की बात
उफनती नदियों पर पुष्पा का नजारा: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा - कहां से बहकर आईं ये लकड़ियां?
चलती ट्रेन से जानलेवा स्टंट: युवक का खतरनाक वीडियो वायरल
अरे, मरने दो! ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
पति की करतूत: उकसाया, छत से कूदी पत्नी, फिर भी पीटा!
कोई मुझे भी बचा लो: दिल्ली में बाढ़ के पानी में तैरते कुत्ते की बेबसी
पंजाब बाढ़: सरकारी मदद में देरी, रणदीप हुड्डा बने रियल हीरो
एशिया कप में नज़रअंदाज़, दलीप ट्रॉफी में शतक से ऋतुराज ने दिलाई याद