कानपुर की बेटी माहिरा के जवाब सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दंग रह गए। उन्होंने माहिरा से पूछा कि वह क्या करना चाहती है।
माहिरा ने मासूमियत से कहा, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं भी कुछ बन जाऊंगी। जब मुख्यमंत्री ने पूछा कि वह क्या बनना चाहती है, तो बच्ची ने बड़े प्यार से जवाब दिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम किया। इस दौरान, कानपुर के केशवपुरम निवासी मोहम्मद शमसाद खान की पत्नी नेहा अपनी बेटी माहिरा के साथ पहुंची।
नेहा ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह अपनी बेटी को पढ़ाना चाहती हैं और एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल में उसका प्रवेश करवाना चाहती हैं।
मुख्यमंत्री ने माहिरा से पूछा कि क्या वह पढ़ाई करेगी और बड़े होकर क्या बनेगी। माहिरा ने कहा कि वह पढ़ाई करेगी और डॉक्टर बनेगी।
मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए माहिरा को चॉकलेट दी और अधिकारियों को बच्ची का प्रवेश कराने का निर्देश दिया।
जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त शिक्षा माध्यमिक मनोज कुमार द्विवेदी से बात की। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सुरजीत कुमार सिंह ने शास्त्री नगर की खंड शिक्षा अधिकारी यास्मीन परवीन को स्कूल में भेजकर प्रवेश को लेकर बातचीत करने को कहा।
काफी प्रयास के बाद, शाम को स्कूल प्रबंधन ने बच्ची का प्रवेश लेने के लिए सहमति पत्र जारी कर दिया।
नेहा का कहना है कि आरटीई (RTE) के अंतर्गत माहिरा और उसके भाई मोहम्मद हम्माद खान को प्री-प्राइमरी में एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल, केशवपुरम आवंटित हुआ था।
उन्होंने आरोप लगाया कि वे पिछले तीन महीनों से स्कूल के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक बच्चों को प्रवेश नहीं मिल सका है। सत्र का आधा से ज्यादा समय बीत चुका है और स्कूल प्रबंधन की जिद के कारण बच्चों की पढ़ाई पिछड़ रही है।
माहिरा के पिता, मोहम्मद शमसाद खान, एलईडी बल्ब की रिपेयरिंग का काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए वे आरटीई के माध्यम से बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं।
एस्कार्ट्स वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल सुधीर तिवारी से इस मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन और मैसेज किए गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कानपुर नगर के BSA सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल, केशवपुरम के प्रबंधक द्वारा मनमानी करने और आरटीई के बच्चों को प्रवेश न दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है। खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल में भेजकर प्रबंधक और प्रिंसिपल से जवाब मांगा गया है। स्कूल ने शाम तक प्रवेश लेने के लिए सहमति पत्र दे दिया है और मंगलवार को बच्ची को प्रवेश मिल जाएगा।
*UP के सीएम योगी से बोली कानपुर की बच्ची.... #UP #YogiAdityanath #KanpurNews #UPCM #education #rte pic.twitter.com/1ud0SmT3ds
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) September 1, 2025
जीएसटी सुधारों का टैरिफ विवाद से कोई लेना-देना नहीं: वित्त मंत्री का स्पष्टीकरण
बेटे को कुत्ते ने काटा, पिता ने गुस्से में जानवर का जबड़ा फाड़ा
किम जोंग उन के हर निशान मिटा देता है उनका स्टाफ, बाथरूम से सिगरेट तक पर निगरानी, क्यों?
NHM कर्मचारियों का अनूठा प्रदर्शन: कहीं पकौड़े तले, तो कहीं लोकनृत्य से जताया विरोध
गर्भवती महिला को रोका, स्कूल जा रही टीचर से धक्का-मुक्की: बिहार बंद में बवाल
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधारों की नई दिशा! दरों में भारी कटौती, आम आदमी को राहत
वॉलीबॉल चैंपियन! यह कुत्ता कर रहा ऐसे खेल, देखकर नहीं होगा आंखों पर विश्वास
हवा में लटककर डिनर! कपल का खतरनाक स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप
दिल्ली में जल प्रलय : कई इलाके डूबे, 54 ट्रेनें रद्द, 43 का रूट बदला!
पंजाब बाढ़: सरकारी मदद में देरी, रणदीप हुड्डा बने रियल हीरो