कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी से जुड़ा एक ऐसा हाइड्रोजन बम फोड़ने वाली है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा, राहुल गांधी, आपको क्या हो गया है? राहुल गांधी बताएं कि एटम बम और हाइड्रोजन बम का चुनाव से क्या संबंध है? आप देश के विपक्ष के नेता हैं, कम से कम कुर्सी में बैठने के बाद तो उसकी गरिमा बनाए रखिए।
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार एक क्रांतिकारी राज्य है और इसने देश को संदेश दिया है। उन्होंने कहा, हम बीजेपी को संविधान की हत्या नहीं करने देंगे, इसलिए हमने यह यात्रा निकाली। लोगों ने भारी समर्थन दिया और वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया।
राहुल गांधी ने आगे कहा था, बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने परमाणु बम से बड़ा कुछ सुना है? वो है हाइड्रोजन बम। बीजेपी वाले तैयार हो जाएं, एक हाइड्रोजन बम आने वाला है। जल्द ही देश को वोट चोरी की सच्चाई पता चलेगी। उन्होंने दावा किया, मैं गारंटी देता हूं कि हाइड्रोजन बम आने के बाद नरेंद्र मोदी जी देश का सामना नहीं कर पाएंगे।
रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी बताएं कि एटम बम और हाइड्रोजन बम का चुनाव से क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में दो नंबर के खिलाड़ी हो गए हैं और कांग्रेस बड़ी पार्टी होने के बावजूद बिहार में पीछे चल रही है।
उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी बिहार और देश की जनता का अपमान कर रहे हैं। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जीते तो चुनाव आयोग ठीक था लेकिन लोकसभा चुनाव हारने के बाद आप सवाल खड़े करने लगे।
प्रसाद ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं क्योंकि वो बूथ पर लूट की छूट चाहते हैं और घुसपैठियों का वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि जब चुनाव आयोग ने कमियों को एफिडेविट में लिखकर देने को कहा तो राहुल गांधी ने क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एफिडेविट नहीं देंगे क्योंकि एफिडेविट में लिखने के बाद कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
*VIDEO | Delhi: “The sole purpose behind the entire campaign against SIR is to gain the right to capture booths and protect infiltrators, but we will not let that happen anymore,” says BJP MP Ravi Shankar Prasad at a press conference.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/Efb7hi6jPL
बेवकूफ रायपुर पुलिस, आकाओं की सुनना बंद करो! - महुआ मोइत्रा का नया वीडियो
अरे, मरने दो! ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने लगाई दूसरी मंजिल से छलांग, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
GST के नए स्लैब: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? वित्त मंत्री ने दी विस्तृत जानकारी
गाली वाले मामले में तेजस्वी का मोदी पर तीखा पलटवार: सोनिया गांधी और मेरी मां को गाली दी गई तो कहां थे पीएम?
जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू, 5 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी
सीएम योगी ने रवि किशन की जांची सतर्कता, सांसद हुए फेल , वीडियो वायरल!
शिवराज सिंह चौहान बाढ़ ग्रस्त किसानों के बीच, सरकार का साथ!
बिजली की रफ्तार से सरसराती निकली ट्रेन, देखकर दंग रह गए लोग!
दिल्ली में दिन दहाड़े अंधेरा: बारिश का रेड अलर्ट जारी!
मौत को छूकर लौटा बाइक सवार: हेलमेट ने बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल