पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले पर राजनीति गरमा गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कांग्रेस और आरजेडी पर पलटवार किया है। अब इस मामले में तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
तेजस्वी यादव ने कहा, मां-मां होती है और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। किसी भी मां को इस तरह के शब्द नहीं बोलने चाहिए।
प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए और मुझे मां-बहन की गालियां दी गईं, तब पीएम मोदी कहां थे। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग इसके पक्षधर नहीं हैं। ना ही हम लोगों के संस्कार में यह हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी रेवन्ना के प्रचार में जाते हैं। मोदी जी ने सोनिया गांधी के लिए इतने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया गया। बीजेपी के विधायकों ने सदन में मुझे मां बहन की गाली दी थी।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, जो व्यक्ति हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान से सड़क पर निर्वस्त्र घूमने की बात कह रहा था, उसको बीजेपी पार्टी ज्वाइन करवाती है और उसे सम्मानित करती है। तब प्रधानमंत्री कहां थे? देश और बिहार की जनता सबकुछ जानती है और समझती भी है। यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल ऐसे ही बंद हो जाते हैं। भाजपा डरी हुई है, जो वॉटर अधिकारी यात्रा में जन सैलाब का समर्थ मिला है। इससे ये बेचैन हैं।
यह विवाद बिहार के दरभंगा जिले में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए कथित आपत्तिजनक बयानों के बाद शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान इस मुद्दे को उठाया था और भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मां के आशीर्वाद से ही मैं देश की सेवा कर रहा हूं। हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे। लेकिन मेरी मां ने खुद के लिए नहीं आप जैसी करोड़ों माताओं और बहनों की सेवा के लिए मुझे खुद से अलग करके जाने की इजाजत दी। ऐसी मां को भद्दी गालियां दी गईं।
*#PM मोदी की दिवंगत मां के लिए बोले गए अपशब्दों पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा-
— IBC24 News (@IBC24News) September 3, 2025
▶️ किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए, हम इसके पक्षधर नहीं
| #TejashwiYadav | #PMModi | #LatestNews | @yadavtejashwi | pic.twitter.com/UJye9MYpul
भारत ने अफ़गानिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए खोला दिल, भेजी 21 टन राहत सामग्री
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! अगले तीन घंटे में इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम
जीएसटी का तोहफा: छोटी कारें और बाइकें हुईं सस्ती, जानें कितनी कम होंगी कीमतें!
भारत और जर्मनी व्यापार सुगमता बढ़ाएंगे, अंतरिक्ष व रक्षा में होगा सहयोग
जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू, 5 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी
पुतिन और जिनपिंग की गुप्त बातचीत लीक: ऑर्गन ट्रांसप्लांट से 150 साल तक जीने का रहस्य!
बिहार बंद: नेताजी हुए हैंग , फिर याद आया आज तो बंद है!
इंदौर: NICU में आदमखोर चूहों का आतंक, दो नवजातों की दर्दनाक मौत!
कैंसर का इलाज होगा सस्ता: 33 दवाओं पर GST 12% से घटकर शून्य!
वॉलीबॉल चैंपियन! यह कुत्ता कर रहा ऐसे खेल, देखकर नहीं होगा आंखों पर विश्वास