ओवल इनविंसिबल्स ने द हंड्रेड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को 21 रनों से हराया।
इस जीत के साथ ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने विक्टोरिया, सियालकोट स्टालियंस, वायाम्बा, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, टाइटन्स और जाफ़ना किंग्स जैसी टीमों के क्लब में एंट्री मार ली है।
सैम बिलिंग्स ने इस जीत के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 टाइटल जीतने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक के बराबर पहुंच गए हैं। बिलिंग्स ने अपनी कप्तानी में पांचवीं बार कोई खिताब जीता है। मलिक ने भी 5 टाइटल जीते हैं।
इस मामले में भारत के दो पूर्व कप्तान पहले और दूसरे स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 9 खिताब जीते हैं और वह पहले स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा 8 टाइटल के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि बिलिंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं।
फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने शानदार शुरुआत की। विल जैक्स और तवांडा मुयेये ने क्रमशः 72 और 15 रन बनाए। जॉर्डन कॉक्स ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और सैम करन ने 15 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत टीम ने 168 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। डिलन पेनिंगटन और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर टॉम बैंटन (23 रन) और जो रूट (10 रन) कुछ खास नहीं कर पाए। डेविड विली (14 रन) और रेहान अहमद (0) भी जल्दी आउट हो गए।
मार्कस स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 64 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। ओवल इनविंसिबल्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ट्रेंट रॉकेट्स सिर्फ 142 रन ही बना पाई।
नाथन सोवटर ने ओवल इनविंसिबल्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। साकिब महमूद, टॉम करन और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ओवल इनविंसिबल्स ने 21 रनों से जीत दर्ज करके द हंड्रेड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।
2023.
— The Hundred (@thehundred) August 31, 2025
2024.
2025.
🏆#TheHundredFinal pic.twitter.com/LbX1bdC3Ye
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट: 31 नक्सलियों का सफाया, अमित शाह ने जवानों को किया सम्मानित
दिल्ली में दिन दहाड़े अंधेरा: बारिश का रेड अलर्ट जारी!
चाय बनाई… बाढ़ पीड़ितों ने ऐसा क्या किया कि हरभजन सिंह भी हुए इमोशनल
एशिया कप 2025: भारत को पाकिस्तान से ज्यादा इस टीम से रहना होगा सावधान!
महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष
बेटे को कुत्ते ने काटा, पिता ने गुस्से में जानवर का जबड़ा फाड़ा
जीएसटी सुधारों का टैरिफ विवाद से कोई लेना-देना नहीं: वित्त मंत्री का स्पष्टीकरण
गाली वाले मामले में तेजस्वी का मोदी पर तीखा पलटवार: सोनिया गांधी और मेरी मां को गाली दी गई तो कहां थे पीएम?
आस्था के बीच अनहोनी: गणेश विसर्जन के दौरान युवक गंगा में समाया, मची चीख-पुकार
मंडी में पहाड़ दरका, मलबे में दबे छह, तीन की मौत