नक्सल विरोधी अभियान देश भर में तेजी से चलाए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ जवानों को सम्मानित किया।
उन्होंने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा जवानों से मुलाकात की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह अभियान 14 मई को महत्वपूर्ण सफलता लेकर आया था।
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) में नक्सलवाद के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियान में 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को नक्सलवाद से मुक्त करने के प्रयासों पर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में जवानों की बहादुरी और अदम्य साहस को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।
चরম गर्मी, ऊंचाई और हर कदम पर आईईडी जैसे खतरों के बावजूद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मुख्य ठिकाने को नष्ट कर दिया।
नक्सलियों ने देश के सबसे पिछड़े और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया, स्कूल और अस्पताल बंद कर दिए और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने से रोक दिया।
कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर स्थित नक्सलियों के ठिकाने को छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा बल के जवानों ने साहस और रणनीति के साथ नष्ट कर दिया।
अमित शाह ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि जब तक सभी नक्सली या तो आत्मसमर्पण नहीं कर देते, पकड़े नहीं जाते या मारे नहीं जाते, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उनका उद्देश्य भारत को पूरी तरह से नक्सलमुक्त बनाना है।
नक्सल विरोधी अभियानों में गंभीर रूप से घायल हुए सुरक्षाबलों के जीवन को सामान्य ढंग से चलाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप, पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तक साढ़े 6 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
हमारा लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त किया जाए।
कुर्रगुट्टालू पहाड़ नक्सलियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र था, जहां पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का संयुक्त मुख्यालय स्थित था। यहां नक्सलियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ हथियार और रणनीतियाँ तैयार की जाती थीं।
सुरक्षाबलों ने इस सबसे बड़े अभियान को मात्र 21 दिनों में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी ऐलान किया था कि 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सली मुक्त बनाया जाएगा। कुर्रगुट्टालू पहाड़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई को नक्सली मुक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah met and felicitated the soldiers of CRPF, Chhattisgarh Police, DRG and CoBRA Battalion who successfully carried out Operation Black Forest on Karreguttalu Hill. Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai and Deputy Chief Minister… pic.twitter.com/HdfKz2mCQT
— ANI (@ANI) September 3, 2025
पंजाब में बाढ़ से हाहाकार, किसान बेहाल, राज्य आपदा प्रभावित घोषित
सब कुछ खोकर भी पिलाई चाय, हरभजन सिंह हुए भावुक
पवन खेड़ा और पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड: बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
शहबाज़ शरीफ का पलटा रुख: भारत-रूस संबंधों का सम्मान करते हैं!
चाय बनाई… बाढ़ पीड़ितों ने ऐसा क्या किया कि हरभजन सिंह भी हुए इमोशनल
कप्तान का तूफान: 54 गेंदों में शतक, 10 छक्के और 6 चौकों से मचाई तबाही!
घर से स्कूटी निकालते वक्त महिला का हुआ बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
हम जबलपुर वाले सुधरेंगे नहीं : फ्लाईओवर के नीचे गंदगी देख भड़का शख्स, वायरल हुआ वीडियो
मनाली की उफनती नदी में फंसा बेजुबान, मौत से जंग जीत बना हीरो
एशिया कप में गिल लगाएंगे ताबड़तोड़ चौके-छक्के: इरफान पठान की भविष्यवाणी