अमित शाह पर सिर काटने वाले बयान पर महुआ मोइत्रा की सफाई: यह सिर्फ एक मुहावरा था
News Image

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। कृष्णाानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ ने कहा कि अमित शाह का सिर काटने वाला बयान महज़ एक मुहावरा था और इसे गलत तरीके से पेश किया गया।

यह सफाई तब आई है जब छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में महुआ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है।

महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर तंज कसते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर कहा, मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते... छत्तीसगढ़ पुलिस, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पिछले फर्जी मुकदमे को दायर करने के लिए आपको करारा तमाचा मारा, जिसे आपने दुम दबाकर वापस ले लिया था। भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद कर दीजिए, इससे आपको सिर्फ मुंह की खानी पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस की एफआईआर में आरोप है कि महुआ ने कहा था, “अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।” यह बयान कथित तौर पर बंगाल के नदिया जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया गया था, जहां महुआ ने केंद्र सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था।

वीडियो में महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह जो सिर काटने वाली बात है, वह कोई हिंसा का इशारा नहीं था, बल्कि यह सिर्फ एक मुहावरा था, जिसका मतलब किसी को जवाबदेह ठहराना था।

महुआ ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार उनके खिलाफ झूठे मामले बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट गईं, तो छत्तीसगढ़ पुलिस को बंगाली प्रवासियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेना पड़ा था। महुआ ने कहा कि ताजा एफआईआर के खिलाफ में भी वे कोर्ट का रुख करेंगी।

महुआ ने उदाहरण देते हुए बताया, जून 2024 में जब लोकसभा के नतीजे आए और अबकी बार 400 पार औंधे मुंह गिरा, और विदेशी मीडिया ने बताया कि नतीजे में सिर्फ 240 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर तमाचा थीं। अब क्या भाजपा का दावा वाकई औंधे मुंह गिरा? नहीं। क्या किसी ने जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर तमाचा मारा? नहीं।

उन्होंने उदाहरण जारी रखते हुए कहा, तब सबने कहा कि सिर लुढ़केंगे। क्या सिर लुढ़के? हां, लुढ़के। इन्हें अंग्रेजी में मुहावरे कहते हैं, है ना? जब आप कहते हैं कि सिर लुढ़केंगे, तो इसका मतलब है कि राजा कहना ना मानने वाले लोगों के सिर काट देते थे, और जब आप सिर काटते हैं, तो वह लुढ़कने लगता है। कटा हुआ सिर सिर्फ लुढ़क सकता है। तो, आप वास्तव में किसी का सिर नहीं काटते। यह एक मुहावरा है, बस यह जवाबदेह ठहराने का एक तरीका है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर माना कैंप पुलिस स्टेशन में महुआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें आरोप लगाया गया कि मोइत्रा की टिप्पणी ने लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान किया, नफरत फैलाई और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा पैदा किया।

इस केस में महुआ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप) लगाई गई हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पुतिन और जिनपिंग की गुप्त बातचीत लीक: ऑर्गन ट्रांसप्लांट से 150 साल तक जीने का रहस्य!

Story 1

जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब केवल 5% और 18% के स्लैब, 22 सितंबर से लागू!

Story 1

शहबाज शरीफ फिर हुए मोय-मोय: पुतिन के सामने ईयरफोन लगाने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

सबकी बल्‍ले-बल्‍ले, पर ये शौक पड़ेंगे महंगे: जानिए किन चीज़ों पर लगेगा 40% स्पेशल GST

Story 1

किम जोंग उन की कुर्सी से निशान मिटाने की सनक: क्या छिपा है डर?

Story 1

पंजाब में बाढ़ से हाहाकार, किसान बेहाल, राज्य आपदा प्रभावित घोषित

Story 1

सस्पेंशन के बाद के कविता का BRS से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा, पिता KCR को दी आसपास नज़र रखने की सलाह

Story 1

क्या सस्ता, क्या महंगा? नए जीएसटी स्लैब से आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

Story 1

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को बताया फिनिशर , जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच

Story 1

बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन को क्यों भागकर करनी पड़ी थी शादी?