राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को बताया फिनिशर , जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच
News Image

बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि राजनाथ सिंह राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हैं, बहनों-भाइयों मैं तो इस नतीजे पर पहुंचता हूं, क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है मैं आपसे पूछना चाहता हूं. नौजवान बताएं, क्रिकेट का सबसे माना-जाना फिनिशर कौन है? धोनी. तो भारत की राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, हमसे कोई पूछे तो राहुल गांधी.

कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करके कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वोट चोरी का सच स्वीकार कर लिया है. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, राजनाथ ने माना MS Dhoni जैसे हैं Rahul Gandhi. इशारों में बताया, वोट चोरी फिनिश करके मानेंगे.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अलग-अलग दावे किए हैं. एक यूजर ने लिखा, हार मत मानिये, कई बार उम्मीदें अचानक पूरी हो जाती हैं। इनकी मजबूरी है, या इन्होंने सत्य स्वीकार कर लिया है? या फिर बदलाव की आहट से बैचैन हैं? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, दरअसल ये सभी संघी हैं और संघ ने मोदीजी को नकार दिया है. मजबूरी है कि इन लोगों को भी नकारना पड़ रहा है.

हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, यह वीडियो राजनाथ सिंह के 2024 के एक पुराने भाषण का अधूरा क्लिप है.

पूरे वीडियो में राजनाथ सिंह राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस का खात्मा हो चुका है और इसकी वजह राहुल गांधी हैं.

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो 6 अप्रैल, 2024 का है. खबरों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने यह भाषण मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दिया था.

अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत की राजनीति में राहुल गांधी बेस्ट फिनिशर हैं, क्योंकि उनकी पार्टी पूरे देश से समाप्त हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार से कांग्रेस पार्टी का एक अटूट रिश्ता है.

राजनाथ सिंह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 6 अप्रैल, 2024 को अपलोड हुए इस भाषण के पूरे वीडियो में 16 मिनट 27 सेकंड के बाद राजनाथ सिंह कहते हैं, और कांग्रेस तो सारे देश में समाप्त हो गई है... अब कांग्रेस समाप्त हो रही है. गिने-चुने दो-तीन राज्यों में अब उनकी सरकारें रह गई हैं, छोटे-छोटे राज्यों में. ये हालत हो गई है. मैं कभी सोचता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है.

इसके बाद राजनाथ सिंह वायरल वीडियो वाला बयान देते हैं और राहुल गांधी को बेस्ट फिनिशर बताते हैं. वो आगे कहते हैं, और यही कारण हैं कि बहुत सारे नेता अब कांग्रेस छोड़ रहे हैं.

स्पष्ट है कि राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बेस्ट फिनिशर कहा था, न कि उनकी तारीफ की थी. साथ ही, यह राजनाथ सिंह का 2024 का बयान है, जिसका वोट चोरी से कोई लेना-देना नहीं है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मलेशियाई पीएम की पत्नी का जिनपिंग से हाथ मिलाने से इनकार! भारत हुआ हैरान

Story 1

फडणवीस कैबिनेट का बड़ा फैसला: निराधारों को अब ₹2500 की आर्थिक मदद!

Story 1

आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार!

Story 1

जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब केवल 5% और 18% के स्लैब, 22 सितंबर से लागू!

Story 1

OPPO का धमाका! 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा धांसू स्मार्टफोन

Story 1

दिल्ली में यमुना का कहर: राहत शिविर भी डूबे, मयूर विहार से सचिवालय तक जलमग्न

Story 1

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीमार, केजरीवाल ने मुलाकात कर जाना हाल

Story 1

सीएम योगी ने रवि किशन की जांची सतर्कता, सांसद हुए फेल , वीडियो वायरल!

Story 1

माँ, मोदी और वो पल... 1992 का दुर्लभ वीडियो वायरल!

Story 1

मौत को छूकर लौटा बाइक सवार: हेलमेट ने बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल