चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में एक अप्रत्याशित घटना हुई, जिसने सबका ध्यान खींचा। वायरल हो रहे एक वीडियो में मलेशिया के प्रधानमंत्री की पत्नी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
बैठक में, राष्ट्रपति जिनपिंग, अपनी पत्नी के साथ मंच पर खड़े थे और सभी मेहमानों का स्वागत कर रहे थे, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का किया था। लेकिन, मलेशिया के प्रधानमंत्री की पत्नी द्वारा जिनपिंग से हाथ न मिलाने की घटना ने लोगों को चौंका दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिनपिंग ने हाथ मिलाने के लिए आगे भी बढ़ाया, लेकिन मलेशियाई प्रधानमंत्री की पत्नी ने हाथ मिलाने की बजाय अभिवादन का दूसरा तरीका अपनाया।
इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं, तो कुछ इसे कट्टरवाद से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे पाखंड बता रहे हैं। भारत भी इस वीडियो को देखकर हैरान है।
गौरतलब है कि जिस देश के प्रधानमंत्री की पत्नी ने शी जिनपिंग से हाथ नहीं मिलाया, उसी देश ने पहले भी भारत को परेशान किया है।
घटना तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। परंपरा के अनुसार, शी जिनपिंग अपनी पत्नी के साथ एक-एक करके अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने जिनपिंग से हाथ मिलाया। इसके बाद, जिनपिंग ने वान अजीजा की ओर अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन उन्होंने अपना हाथ जोड़कर सिर झुका लिया। जिनपिंग को मुस्कुराकर अपना हाथ पीछे करना पड़ा। हालांकि, इब्राहिम अनवर और उनकी पत्नी दोनों ने जिनपिंग की पत्नी के साथ हाथ मिलाया।
अनवर इब्राहिम की पत्नी वान अजीजा हिजाब पहने हुई थीं। यही वजह है कि मलेशियाई पीएम की पत्नी के अभिवादन के तरीके को कट्टरवाद के नजरिए से देखा जा रहा है।
यह घटना उसी एससीओ शिखर सम्मेलन में हुई जहां प्रगतिवाद की बात हुई थी, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर इनोवेशन और डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा हुई थी।
मलेशिया ने ही भगोड़े जाकिर नाइक को रहने का ठिकाना दे रखा है। मलेशिया ने कुछ दिन पहले अपने देश में 130 साल पुराने मंदिर को हटाकर मस्जिद बनानी शुरू कर दी। मलेशिया लगातार भारत विरोधी बयान भी देता आया है।
मलेशिया अपने कड़े इस्लामिक नियमों के लिए जाना जाता है।
Malaysia s First Lady skips handshake with Xi Jinping over Sharia rules on men-women contact, but PM Anwar Ibrahim shakes hands with China s First Lady Peng Liyuan. 👀
— Siddharth (@Siddharth_00001) September 2, 2025
pic.twitter.com/pe8xKOXzZF
पंजाब बाढ़: केजरीवाल ने संभाला मोर्चा, पूरे देश से मांगी मदद
रणदीप हुड्डा: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए उतरे ज़मीन पर, दिल जीत रही तस्वीर
क्या एक हजार रुपये की चप्पल पर अब भी लगेगा 12% GST? सरकार ने दिया जवाब
शिखर धवन ED मुख्यालय पहुंचे, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ
इंदौर के अस्पताल में बड़ी लापरवाही: चूहों ने कुतरे दो नवजात शिशु, मचा हड़कंप
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने छत से लगाई छलांग, गिरने पर पति ने पीटा!
दिल्ली डूबी! मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा बाढ़ का पानी
पुतिन पर सवाल से भड़के ट्रंप, पत्रकार को नौकरी छोड़ने की सलाह!
पंजाब सरकार की अनूठी पहल: बाढ़ पीड़ितों तक ड्रोन से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
जीएसटी दरों में बदलाव: आपके बजट पर क्या होगा असर?