चौके-छक्के उड़ाने को बेकरार ऋषभ पंत, कब तक हो पाएंगे फिट?
News Image

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौके-छक्के उड़ाने को बेताब हैं. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद वह आखिरी मैच से भी बाहर रहे.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखे कैप्शन से साफ़ दिख रहा है कि वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए कितने उत्सुक हैं. चोटिल होने के चलते ही ऋषभ पंत को एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया, जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खेलेगी.

ऋषभ पंत जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. 27 साल के इस खिलाड़ी को बैटिंग करते हुए यह चोट लगी. क्रिस वोक्स की गेंद पर वह रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश में चोटिल हो गए. गेंद उनके बल्ले से टकराकर उनके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे. बाद में मेडिकल स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके कारण उन्हें सीरीज के आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया.

हालांकि, पंत चोटिल होने के बावजूद मुकाबले में बैटिंग के लिए उतरे थे और अर्धशतक पूरा किया था.

मैदान में उतरने को बेताब ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पट्टी लगे पैर की फोटो पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इसमें कितने दिन लगेंगे? उनके पोस्ट से साफ झलक रहा है कि वह जल्द से जल्द फिट होकर टीम इंडिया की जर्सी में फिर से धमाल मचाने के लिए उतावले हैं.

इससे पहले भी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें फ्रैक्चर वाले पैर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, मैं इससे बहुत नफरत करता हूं.

पंत 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे, जहां भारत को ग्रुप चरण में ओमान, यूएई और पाकिस्तान से भिड़ना है. 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सर्जरी की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आने वाले हफ्तों में उनकी रिकवरी और मैच फिटनेस का आकलन जारी रहेगा, क्योंकि आने वाले महीनों में भारत का शेड्यूल काफी बीजी रहने वाला है. फिलहाल, सिर्फ पंत को ही नहीं, फैंस को भी उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पप्पू यादव मंच से गायब, तेजस्वी को बताया था जननायक , फिर मंच के नीचे क्यों?

Story 1

मेरा एडमिशन करा दीजिए : नन्हीं मायरा की गुहार सुन CM योगी ने दिया अफसरों को आदेश

Story 1

पुल पर बने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बच्चा, सामने से आने वाली थी ट्रेन, फिर...

Story 1

फैक्ट चेक: पीएम मोदी और बच्चों की बातचीत में नहीं था वोट चोरी का ज़िक्र, वीडियो एडिटेड!

Story 1

चिप्स भी खा लिया, ब्रेड भी खा लिया : इंदिरा गांधी के साथ राहुल-प्रियंका के बचपन का पहला वीडियो वायरल

Story 1

देवरिया स्टेशन पर किन्नरों का तांडव, इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने में तोड़फोड़

Story 1

200 करोड़ की कन्नप्पा हुई धराशायी, सुपरस्टार कैमियो भी नहीं बचा पाए, अब ओटीटी पर देगी दस्तक!

Story 1

ललित मोदी पर बरसे हरभजन सिंह, लीक वीडियो पर जताया कड़ा विरोध

Story 1

देश का पहला AI आधारित ट्रांसलेटर आदि वाणी लॉन्च, जनजातीय भाषाओं का होगा संरक्षण!

Story 1

मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से अमेरिका में खलबली, डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू!