कानपुर की मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची। उसने मुख्यमंत्री से स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई।
मासूम मायरा को देखकर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने पहले उसका हालचाल जाना, फिर पूछा कि वह क्या बनना चाहती है। इस पर मायरा ने जवाब दिया - डॉक्टर।
यह सुनकर मुख्यमंत्री ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को उसका एडमिशन कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने मायरा की मां से पूछा कि वे कहां से आए हैं और कहां एडमिशन कराना चाहते हैं। उन्होंने (मां) इसका उत्तर दिया।
मुख्यमंत्री ने मायरा से पूछा कि क्या वह स्कूल जाएगी? वह किस कक्षा में पढ़ेगी? अभी तक स्कूल नहीं गई है। वह क्या बनेगी? जिस पर उसने तुरंत जवाब दिया - डॉक्टर। बच्ची की मासूमियत पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा दिए। उन्होंने वहां मौजूद अफसरों को बच्ची का एडमिशन कराने का निर्देश दिया।
कानपुर की नेहा, बेटी मायरा को लेकर जनता दर्शन में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि वे बच्ची के एडमिशन के लिए यहां आई हैं। उन्होंने कानपुर के एक विद्यालय में एडमिशन का अनुरोध किया। मायरा का परिवार मुख्यमंत्री की दयालुता का कायल हो गया है।
मीडिया से बातचीत में मायरा की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री ने काफी अच्छे तरीके से उनके परिवार की बात सुनी और एडमिशन का आश्वासन दिया।
इससे पहले मुरादाबाद की वाची ने अपने माता-पिता के साथ जून में मुख्यमंत्री से जनता दर्शन में मुलाकात कर अपने प्रवेश की गुहार लगाई थी। बेटी के प्रवेश को लेकर महीनों से परेशान वाची के माता-पिता जब मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो तीन घंटे के अंदर ही आरटीई के तहत वाची का मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश हो गया था। अब वाची वहां पढ़ाई कर रही है।
जुलाई में गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया था कि उनकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विद्यालय ने उनकी फीस माफ कर दी। पंखुड़ी अब गोरखपुर के प्रतिष्ठित स्कूल में फिर से शिक्षा ग्रहण कर रही है।
*लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से अपनी माँ के साथ कानपुर की नन्हीं मायरा ने भेंट की।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 1, 2025
मायरा ने मासूमियत भरे शब्दों में कहा कि मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।
महाराज जी ने बच्ची की बात सुनते… pic.twitter.com/b5ek3dH1c6
वनडे में बने 658 रन, बल्लेबाजों ने बरसाईं 87 बाउंड्री!
निफ्टी हुआ शून्य , जेरोधा में तकनीकी खराबी; यूजर्स ने नितिन कामथ को सुनाई खरी-खोटी
पूरा गांव पलक झपकते ही समुद्र में समाया, कैमरे में कैद हुआ भयावह दृश्य!
अमेरिकी टैरिफ: भारत के साथ एकतरफा रिश्ता , SCO समिट के बाद ट्रंप का पहला बयान, हार्ले डेविडसन का बचाव क्यों?
पंजाब में बाढ़: केजरीवाल कल करेंगे प्रभावित इलाकों का दौरा, केंद्र से मांगी मदद
वायरल वीडियो: सच्चा यार! भैंसे के दोस्त ने शेर को भगाया, दोस्ती देख करेंगे सलाम
गर्लफ्रेंड की गलती की सज़ा गांव को: प्रेमी ने काटी बिजली, हुआ अंधेरा!
मेरी मां बीच से फाड़ देंगी! - भाजपा MLA की बेटी का सपा कार्यकर्ताओं को करारा जवाब, मचा हंगामा
यमुना का कहर: निगम बोध घाट और ओल्ड उस्मानपुर डूबे, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष