उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर कल शाम उस समय बवाल हो गया जब किन्नरों ने यात्रियों से जबरन वसूली शुरू कर दी।
यात्रियों की शिकायत पर RPF इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और किन्नरों को जबरिया वसूली करने से रोका। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बात से किन्नर भड़क गए। उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया।
इंस्पेक्टर जान बचाकर भागे तो किन्नरों ने उनका पीछा किया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने भी वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। NCIB हेडक्वार्टर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे किन्नरों की गुंडई करार दिया है।
देवरिया रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजे 5-6 किन्नर यात्रियों को परेशान कर रहे थे और उनसे जबरदस्ती पैसे मांग रहे थे। यात्रियों ने मामले की शिकायत इंस्पेक्टर से की।
इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की चेतावनी देने पर किन्नर भड़क गए और अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की। उन्होंने आरपीएफ थाने में मौजूद कुर्सियों को भी तोड़ डाला और थाने के बाहर कपड़े उतारकर हंगामा किया।
GRP ने किन्नरों पर मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के समय थाने में तैनात अन्य जवान गश्त पर गए हुए थे, इसलिए इंस्पेक्टर अकेले ही किन्नरों को भगाने चले गए थे। यही वजह रही कि किन्नर हावी हो गए।
जब यात्रियों ने इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलते ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी आ गए और स्थिति को काबू में लाया गया।
वायरल वीडियो में एक किन्नर इंस्पेक्टर का डंडा छीनकर उन्हें पीटता हुआ दिख रहा है। इंस्पेक्टर बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर भागने लगते हैं, लेकिन किन्नर उनका पीछा करते हैं और डंडे से बेरहमी से पीटते हैं। कुछ किन्नर प्लेटफॉर्म पर अशोभनीय हरकतें करते हुए हंगामा भी करते हुए दिख रहे हैं।
RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को किन्नरों ने लाठी-डंडों से पीटा और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। किन्नरों ने लगभग आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाया।
यह यूपी में किन्नरों के उतापात की दूसरी घटना है। इससे पहले जौनपुर के जिला अस्पताल में किन्नरों ने हंगामा किया था और डॉक्टरों पर हमला किया था।
*किन्नरों की गुंडई,
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) September 1, 2025
यूपी के देवरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने से रोकने पर RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को किन्नरों लाठी-डंडों से पीटा, मोबाइल भी तोड़ा। लगभग आधे घंटे तक किन्नरों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया उत्पात।
प्रिय @RailMinIndia,
रेलवे का प्रथम दायित्व… pic.twitter.com/RWlhvzYmy2
पानी पर लाठी मार रही पुलिस? नेपाल बॉर्डर से शराब तस्करी का वीडियो वायरल
आस्था के बीच अनहोनी: गणेश विसर्जन के दौरान युवक गंगा में समाया, मची चीख-पुकार
डॉन 3: क्या रणवीर सिंह के साथ दिखेंगे शाहरुख और अमिताभ? मेकर्स का मास्टरप्लान!
अरे हमे क्यों नहीं आएगी... हार के बाद बाबर-रिज़वान पर अशरफ का मज़ेदार जवाब!
अफगानिस्तान में भूकंप का तांडव: लगातार झटकों से मची तबाही
NHM कर्मचारियों का अनूठा प्रदर्शन: कहीं पकौड़े तले, तो कहीं लोकनृत्य से जताया विरोध
पुतिन और जिनपिंग की गुप्त बातचीत लीक: ऑर्गन ट्रांसप्लांट से 150 साल तक जीने का रहस्य!
दिल्ली में यमुना का कहर: जलस्तर 207 मीटर पार, लोग बिस्किट के सहारे जीने को मजबूर
दिल्ली में यमुना का कहर: बाढ़ से त्राहिमाम, 7500 लोग बेघर
कभी आंख मारकर दीवाना बनाने वाली नेशनल क्रश का ये हाल?