मुजफ्फरपुर, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत बंद कराने का आदेश दिया था, और मोदी ने इस आदेश को मात्र 5 घंटे के अंदर लागू कर दिया।
राहुल गांधी ने ट्रंप की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ट्रंप ने कहा था कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति थी, तो उन्होंने नरेंद्र मोदी को फोन करके कहा कि जो भी कार्रवाई हो रही है, उसे 24 घंटे के अंदर बंद करो। लेकिन मोदी ने 24 घंटे नहीं बल्कि सिर्फ 5 घंटे में यह कार्रवाई रोक दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के दौरान हस्तक्षेप किया था और परमाणु युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई।
ट्रंप का दावा है कि उन्होंने व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध बंद करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, मैंने मोदी और पाकिस्तान दोनों से कहा कि अगर तुम युद्ध बंद नहीं करोगे तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा और हम ऊंचे टैरिफ लगाएंगे। पांच घंटे में ही सब कुछ रुक गया। ट्रंप ने इस दावे को 40 से अधिक बार दोहराया है।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बेहतरीन इंसान बताया और कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह विवाद सैकड़ों वर्षों से विभिन्न नामों से चलता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा। मैंने पाकिस्तान को साफ तौर पर कहा कि अगर तुम युद्ध जारी रखेगे तो हम कोई भी व्यापार सौदा नहीं करेंगे और तुम्हारे ऊपर भारी टैरिफ लगाएंगे... तुम परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहे हो... पांच घंटे के भीतर दोनों पक्षों ने संघर्ष बंद कर दिया।
*#WATCH | Muzaffarpur, Bihar | Addressing during the Voter Adhikar Yatra , Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, Trump said today that when the war between India and Pakistan was going on, I picked up the phone and told Narendra Modi and told him to stop whatever he was doing within… pic.twitter.com/ap4ih0Ruqt
— ANI (@ANI) August 27, 2025
प्रयागराज: ट्रेलर समेत 200 टन का सेगमेंट गंगा में डूबा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सेना के अफसर पर SpiceJet का बैन, क्या होगा एयरलाइन का बहिष्कार?
दिल्ली में थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा गवाही पर वकीलों का हंगामा, एलजी के तर्क! सब कुछ जानिए
अमेरिका का 25% टैरिफ: सपा सांसद ने बताया संप्रभुता पर हमला, अर्थव्यवस्था पर असर नहीं
असम राक्षसों की धरती : कांग्रेस की पूर्व योजना आयोग सदस्या सैयदा हमीद का विवादित बयान
अमेरिका या चीन? भारत का नंबर-1 ट्रेडिंग पार्टनर कौन, चौंकाने वाले आंकड़े!
अगर लाशें गांवों में जातीं तो पूरा गुजरात जल जाता : सरदार तरलोचन सिंह ने बताया मोदी का साहसिक फैसला
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गणेश चतुर्थी पर प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
जनता दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी : प्रशांत किशोर का NDA और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला
भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह आश्विन ने थामा विदेशी टीम का हाथ, इस टीम के लिए करेंगे अब डेब्यू