असम राक्षसों की धरती : कांग्रेस की पूर्व योजना आयोग सदस्या सैयदा हमीद का विवादित बयान
News Image

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान, कांग्रेस सरकार में योजना आयोग की पूर्व सदस्य रह चुकीं सैयदा हमीद ने असम को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि असम अब राक्षसों की धरती बन गया है और वहां मुसलमानों पर अत्याचार हो रहे हैं।

सैयदा हमीद ने अपने बयान में कहा, असम कभी ऐसा नहीं था। असम फ्रेंकस्टीन की तरह, एक राक्षस की तरह बन गया है। यह एक खतरनाक जगह बन गई है। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुसलमानों के खिलाफ प्रतिशोध है। वे मियां को अच्छे अर्थ में कहते थे लेकिन अब मियां एक गाली की तरह है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही सैयदा हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ असम का दौरा किया था। इस प्रतिनिधिमंडल में हर्ष मंदर, वजाहत हबीबुल्ला, फैयाज शाहीन, प्रशांत भूषण और जवाहर सरकार भी शामिल थे। उन्होंने सरकार द्वारा खाली कराए गए मुस्लिम इलाकों का दौरा किया था।

इसी दौरे के दौरान सैयदा हमीद ने बांग्लादेशियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था, बांग्लादेशी होना क्या गलत है? बांग्लादेशी भी तो इंसान हैं। अल्लाह ने इतनी बड़ी धरती बनाई है। बांग्लादेशी भी यहां रह सकते हैं। बांग्लादेशी किसी का अधिकार नहीं छीन रहे हैं। सरकार कह रही है कि वह दूसरों का अधिकार छीन रहे हैं। यह मानवता के लिए हानिकारक है। अल्लाह ने धरती लोगों के लिए बनाई है, शैतानों के लिए नहीं। अगर कोई इंसान कहीं रह रहा है तो उसे बेरहमी से क्यों निकाला जाए।

गौरतलब है कि जुलाई 2004 में जब मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने, तो सैयदा हमीद को भारत के योजना आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। योजना आयोग की सदस्य के रूप में उनके पास स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्वैच्छिक क्षेत्र, अल्पसंख्यक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम जैसे मंत्रालयों का दायित्व था।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

Samsung Galaxy S23 में आ रही ग्रीन लाइन की दिक्कत, कंपनी करेगी मुफ्त में रिप्लेस

Story 1

प्रेमी से झगड़े के बाद युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, बिजली के पोल पर चढ़कर मचाया हड़कंप

Story 1

हथनी का दूध पीने के लिए मचल उठी नन्ही बच्ची, थन पकड़ बोली - दूध दो! फिर जो हुआ...

Story 1

हुंडई की छोटी इलेक्ट्रिक वाहन की तैयारी, IAA डेब्यू से पहले टीज़र जारी

Story 1

तवी नदी पर पुल टूटा, गाड़ियां धंसीं, भगदड़!

Story 1

100 गिनने के चक्कर में चचा खुद 0 होने वाले थे!

Story 1

निक्की भाटी हत्याकांड: अंतिम संस्कार में साथ दिखे दोनों परिवार, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

देश को बड़ा बनाने के लिए किसी नेता के भरोसे नहीं छोड़ सकते: मोहन भागवत

Story 1

बिहार: किसने चुराया भैंसों का निवाला, जनता नहीं भूली – पीएम मोदी के मंत्री का RJD पर वार

Story 1

इस्लाम को खत्म कर दूंगी : अमेरिकी नेता ने कुरान जलाई, मची खलबली