स्पाइसजेट ने सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह पर पांच साल के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. आरोप है कि ले. कर्नल सिंह ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. स्पाइसजेट ने उन पर हत्या जैसे हिंसक हमले का भी आरोप लगाया है.
इस घटना के बाद स्पाइसजेट पर सेना के अधिकारी के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर #BoycottSpiceJet ट्रेंड कर रहा है, और लोग स्पाइसजेट को अपनी नो फ्लाई जोन लिस्ट में डालने की बात कर रहे हैं.
घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें स्पाइसजेट के कर्मचारी ले. कर्नल सिंह से बहस करते और उन्हें धक्का देकर गिराते हुए दिख रहे हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह कश्मीर के गुलमर्ग के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं, जहां देश के बेहतरीन सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हें ऊंचाई वाले इलाके में युद्ध, बर्फीली चट्टानों पर चढ़ने और मुश्किल हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है.
यह आरोप लगाया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने झूठ बोलकर और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर ले. कर्नल सिंह को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल कराया.
भारत में नो-फ्लाई नियम 2017 में लागू किया गया था. पिछले पांच सालों में कुल 379 लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनमें ले. कर्नल सिंह भी शामिल हैं.
लोग स्पाइसजेट के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और एयरलाइन के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्पाइसजेट ने देश के उन सैनिकों का अपमान किया है जो देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
स्पाइसजेट भारत में चौथे नंबर की एयरलाइन कंपनी है, जिसके पास 70 विमान हैं. कंपनी रोजाना 250 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिनमें 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
स्पाइसजेट के इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) पर भी सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि DGCA ने स्पाइसजेट की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की, जबकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए हादसे की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है.
लोगों का कहना है कि DGCA को स्पाइसजेट की शिकायत सुनने के साथ-साथ सेना की रिपोर्ट का भी इंतजार करना चाहिए था.
इस घटना के बाद स्पाइसजेट की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्थिति से कैसे निपटती है.
*#SpiceJetAgainstArmy | सेना का अफसर..स्पाइसजेट के टारगेट पर! क्या आप स्पाइसजेट को अपनी नो फ्लाई जोन लिस्ट में डालेंगे?
— Zee News (@ZeeNews) August 27, 2025
स्पाइसजेट की दादागीरी के खिलाफ मुहिम से जुड़िए #DNA #DNAWithRahulSinha #SpiceJet #IndianArmy @RahulSinhaTV pic.twitter.com/DwhCDfNHV0
बिहार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री: राहुल गांधी ने रैली में किया जिक्र
पुष्पक विमान बनाम राइट ब्रदर्स: शिवराज के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग
यूपी: 18 साल का लड़का घुमाता है अपनी नाड़ी, आधे घंटे तक रहता है उसी मुद्रा में!
DPL 2025: जूनियर सहवाग का डेब्यू, पहले मैच में नहीं दिखा पाए जलवा
और दो इन्हें चाबी! खंभे से टकराकर उड़े बाइक सवार बच्चों के होश
फर्रुखाबाद: ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास
वैष्णो देवी मार्ग पर हादसा: मृतकों के परिजनों को 9 लाख की सहायता, यात्रा रुकी
जनता दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी : प्रशांत किशोर का NDA और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! तुरंत करें आवेदन
पहले हम ही लूटते थे बूथ : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार के मतदाताओं का आईना