शाजापुर, मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। नईसड़क स्थित महाराजा होटल की पहली मंजिल पर बना शौचालय अचानक भरभराकर गिर पड़ा।
हादसे के समय नीचे सड़क पर एक स्कूटी खड़ी थी, जो पूरी तरह मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये रही कि घटना के दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पूरा मामला होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इस हादसे ने होटल प्रबंधन और नगरपालिका की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, महाराजा होटल लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। नरेन्द्र विश्वकर्मा नाम के निवासी ने बताया कि करीब 3 साल पहले होटल की टीन शेड छत हवा के तेज झोंकों में उड़कर सड़क पर गिर चुकी थी। इसके बावजूद होटल प्रबंधन ने कभी कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाए।
होटल के आसपास कई आवासीय मकान स्थित हैं। स्थानीय लोगों ने इस बात की चिंता जताई कि होटल के बाहर लगे एसी यूनिट्स और कमजोर निर्माण कभी भी गिरकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही कहा कि होटल का निर्माण अवैध है, जिसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
होटल मैनेजर सौरभ गुप्ता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने की व्यवस्था की जा रही है। नगरपालिका की टीम भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस होटल को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि नगरपालिका प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे और ऐसे खतरनाक निर्माण को हटाकर संभावित हादसों को रोके।
*शाजापुर शहर की नई सड़क स्थित होटल महाराजा में बुधवार सुबह एक हादसा हुआ. होटल के प्रथम तल पर स्थित शौचालय अचानक गिर गया. pic.twitter.com/TEPFixCRtj
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) August 27, 2025
शाजापुर में होटल का शौचालय धड़ाम से गिरा, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा
अमेरिका का 25% टैरिफ: सपा सांसद ने बताया संप्रभुता पर हमला, अर्थव्यवस्था पर असर नहीं
भागो, गाड़ी छोड़ भागो... तवी नदी पर पुल धंसा, मची अफरा-तफरी!
जयशंकर के तीखे तेवर से अमेरिका हैरान, ट्रंप के पूर्व मंत्री ने कहा - भारत बड़ा लोकतंत्र, अंततः हम साथ होंगे!
इतने ज़्यादा टैरिफ़ लगा दूंगा कि सिर घूम जाएगा : ट्रंप की भारत को धमकी, बिगड़ेंगे और रिश्ते!
पहले हम ही लूटते थे बूथ : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार के मतदाताओं का आईना
असम राक्षसों की धरती : कांग्रेस की पूर्व योजना आयोग सदस्या सैयदा हमीद का विवादित बयान
ट्रंप का बड़ा दावा: भारत को दी थी भारी टैरिफ की धमकी, तब रुका युद्ध!
फर्रुखाबाद: ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास
वोटर अधिकार यात्रा: दोनों युवराज लोकतंत्र के लिए खतरा , स्टालिन के बिहार आगमन पर सम्राट चौधरी का हमला