जम्मू में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन, पुंछ सहित कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस-प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हैं। बादल फटने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जम्मू में तवी नदी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है।
मंगलवार को तवी नदी पर बना एक पुल बारिश के बीच अचानक धंस गया। पुल धंसने का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बारिश में लोग अपनी गाड़ियों से पुल पार कर रहे हैं। तभी अचानक पुल का एक हिस्सा बैठ जाता है।
एक स्कॉर्पियो और दो कारें पुल के धंसे हुए हिस्से में फंस जाती हैं। भागो, भागो की आवाजें सुनाई देती हैं, और लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर भागते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही गाड़ियां फंसीं, उनमें सवार लोग अपने सामान और गाड़ियों की परवाह किए बिना गेट खोलकर बारिश में भीगते हुए बाहर निकल जाते हैं।
पुल धंसने के बाद यहां से आवाजाही रोक दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण तवी नदी पर बना यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
डोडा में हुई बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। मंगलवार दोपहर चौथे पुल के पास से एक हिस्सा धंस गया, जिसमें कई गाड़ियां फंस गईं।
डोडा जिले में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन लोग फिसलकर नदी में गिर गए और तेज बहाव में डूब गए, जबकि एक की घर ढहने से मौत हो गई। क्षेत्र के निचले इलाकों से सैकड़ों लोगों को निकाला गया है।
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों से सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की सूचना है। आपदा की असली तस्वीर जमीनी हालात के आकलन के बाद ही सामने आएगी।
मुख्यमंत्री ने स्थिति को गंभीर बताया है। उन्होंने एक आपात बैठक की अध्यक्षता की और जिला प्रशासकों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
*जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण तवी नदी पर बना चौथा पुल क्षतिग्रस्त हो गया.#TawiRiver | #Jammu | #Bridge pic.twitter.com/yNusXs9xDi
— NDTV India (@ndtvindia) August 26, 2025
घर की मुर्गी दाल बराबर... सहवाग के बेटे आर्यवीर ने साझा की बचपन की यादें
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! तुरंत करें आवेदन
जूनियर हार्दिक पांड्या का धमाका! तूफानी शतक से दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
संजू सैमसन का तूफान: एक गेंद पर 13 रन, विरोधी गेंदबाज हुए बेहाल!
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन: 5 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा स्थगित
ED की दस्तक, AAP का पलटवार: सौरभ भारद्वाज के घर छापेमारी पर कार्यकर्ताओं का हंगामा
एप्पल का Awe Dropping इवेंट 9 सितंबर को, iPhone 17 सीरीज की दस्तक!
प्रेमी से झगड़े के बाद युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, बिजली के पोल पर चढ़कर मचाया हड़कंप
वैष्णो देवी में कहर: भूस्खलन से 31 की मौत, राहत कार्य जारी
जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, द हंड्रेड में बने सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज