रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं. भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सेंडर पॉलिशचुक ने इसकी पुष्टि की है.
अभी यात्रा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस पर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. जेलेंस्की का दौरा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत आने की पुष्टि के बाद हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में अपनी कीव यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था. जेलेंस्की का यह संभावित दौरा पीएम मोदी के उसी निमंत्रण का परिणाम माना जा रहा है.
23 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा की थी और राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की कई बार अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों के दौरान भी मुलाकात हो चुकी है.
यूक्रेनी राजदूत पॉलिशचुक ने कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच भविष्य में रणनीतिक साझेदारी की अपार संभावना है. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है और दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी और जेलेंस्की की पहले भी कई बार मुलाकात हो चुकी है. 20 मई 2023 को दोनों नेता पहली बार जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. 14 जून 2024 को उनकी मुलाकात इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन में हुई थी. इसके बाद 23 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र भविष्य का शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों ने बातचीत की थी.
पुतिन और जेलेंस्की दोनों का भारत आना ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. रूस के साथ भारत के पुराने और मजबूत संबंध हैं, जबकि पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती भी जगजाहिर है, जो अमेरिका को पसंद नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात की थी, लेकिन वह युद्ध को समाप्त नहीं करा पाए. अब सबकी निगाहें भारत पर टिकी हैं. अगर पुतिन और जेलेंस्की के भारत आने से शांति स्थापित होती है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. पीएम मोदी हमेशा से दोनों देशों के बीच शांति के पक्षधर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | Ambassador of Ukraine to India Oleksandr Polishchuk said, ... In relation to the declaration about the future strategic partnership between India and Ukraine, believe me, we have potential for that. The Indian Prime Minister invited Zelensky to come to India.… pic.twitter.com/7DdZpCW57A
— ANI (@ANI) August 23, 2025
भारत का सुदर्शन चक्र IADWS सफल, पाकिस्तान-चीन में मची खलबली
निक्की हत्याकांड: आरोपी विपिन मुठभेड़ में घायल, हिरासत से भागने का प्रयास!
प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल का राम भजन पर बेजोड़ डांस, वीडियो हुआ वायरल
वोट चोरी के बाद अब सत्ता चोरी!
कैमरून ग्रीन का तूफ़ान, शतक से तोड़ा ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड!
ओवरटेक की जानलेवा कोशिश: पलक झपकते ही हादसा, वीडियो वायरल
जयशंकर ने अमेरिका-पाकिस्तान की नज़दीकी पर इतिहास याद दिलाया, ट्रंप की नीति पर भी बोले
ढह गई भारत की एक और दीवार: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से लिया संन्यास
मेरी मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर आग लगा दी : ग्रेटर नोएडा में मासूम बेटे ने खोला मां की हत्या का राज
केन विलियमसन का तूफान: 40 मिनट में जिताई टीम, आर्चर की धुनाई!