ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दहेज के लिए एक विवाहिता, निक्की, को जिंदा जला दिया गया।
मृतका के छह वर्षीय बेटे ने मीडिया के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बच्चे ने बताया कि उसके पिता और दादी ने मां पर कोई तरल पदार्थ डाला, फिर थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी।
बच्चे ने सिर हिलाकर यह भी स्वीकार किया कि उसकी मां की हत्या उसके पिता ने ही की है। बच्चे ने मासूम शब्दों में कहा, मेरी मम्मा के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी।
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें निक्की पर हो रहे अत्याचार को देखा जा सकता है। एक वीडियो में एक पुरुष और महिला पीड़िता को मारते-पीटते और बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में निक्की को जलने के बाद लड़खड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है।
मृतका की बड़ी बहन, कंचन, ने पुलिस को शिकायत दी है। कंचन का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बहन को पति विपिन और सास ने मिलकर मौत के घाट उतारा। कंचन ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने 35 लाख रुपये की मांग की थी। उन्हें एक और कार भी दी गई, लेकिन उनकी मांग और प्रताड़ना खत्म नहीं हुई। जिस रात यह वारदात हुई, उस समय कंचन भी घर में मौजूद थी। उसने बताया कि उसकी बहन को गले और सिर पर मारा गया और उस पर तेजाब डाला गया।
कासना कोतवाली पुलिस ने पति विपिन और उसकी मां के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। निक्की का विवाह 2016 में हुआ था। दहेज की मांग को लेकर पति विपिन और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और जला दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
*In Greater Noida, Nikki (married 2016) was beaten and burned by husband Vipin and in-laws over dowry demands. She died en route to hospital. Vipin arrested, others absconding.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 24, 2025
pic.twitter.com/pkH1uu5Glz
पुजारा के संन्यास पर दिग्गज हुए भावुक, सचिन से लेकर रैना तक ने दी श्रद्धांजलि
यूट्यूबर की दर्दनाक मौत: डूडूमा झरने में वीडियो बनाते समय खुला डैम का गेट
प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल का राम भजन पर बेजोड़ डांस, वीडियो हुआ वायरल
शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन: पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा
धर्मस्थल षड्यंत्र: झूठे आरोप, फर्जी सबूत और हिंदू आस्था पर सवाल
दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी के पैर में पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
सिडनी से गाबा तक की यादें: चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, क्रिकेट जगत ने दी भावभीनी विदाई
पीएम मोदी ने खुद को भी नहीं दी छूट, विपक्ष को क्या आपत्ति?
क्या है IADWS, जो दुश्मन की मिसाइलों को मिट्टी में मिला देगा? बाहुबली एयर डिफेंस ने आसमान में दिखाई ताकत
पापा ने लाइटर से मां को जलाया...मासूम बेटे ने बयां की पिता-दादी की हैवानियत