दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले के मामले में आरोपी राजेश भाई खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है, लेकिन 16 घंटे की पूछताछ के बाद भी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं।
यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री अपने कैम्प ऑफिस में जन सुनवाई कर रही थीं। गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी शिकायतकर्ता बनकर आया और अचानक सीएम पर हमला कर दिया। इस हमले में मुख्यमंत्री को हाथ, कंधे और सिर में चोटें आईं।
आरोपी के मोबाइल से कई अहम नंबर मिले हैं, जिन पर वह हमले से पहले और बाद तक लगातार बात करता रहा। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सारे नंबर गुजरात के हैं और आरोपी पिछले 24 घंटे से इन्हीं पर सक्रिय था।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी बार-बार किससे फोन पर बात कर रहा था? शालीमार बाग स्थित सीएम आवास की वीडियो रिकॉर्डिंग क्यों बनाई? आरोपी दिल्ली क्यों आया और किन लोगों से मिला? क्या यह सिर्फ आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास कोई शिकायत पत्र या एप्लिकेशन नहीं था। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आरोपी का कोई भी रिश्तेदार जेल में बंद नहीं है।
मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित निजी आवास से मिले सीसीटीवी फुटेज ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने घटना से एक दिन पहले वहां जाकर रेकी की थी। उसने आवास के बाहर घूमकर वीडियो बनाया और फोन पर लगातार किसी से बात भी की।
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और गुजरात में उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन शराब तस्करी से जुड़े और दो मारपीट के हैं। वह पेशे से ऑटो चालक है और शादीशुदा है।
आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/132/221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वह सदमे में हैं, लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा है और वह और मजबूती से सेवा करेंगी।
#WATCH | Delhi | Morning visuals from outside of Delhi CM Rekha Gupta s residence in Civil Lines. Rajesh Khimji, accused in the attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai in Delhi yesterday, has been sent to a five-day police remand. pic.twitter.com/9I5ev53GfU
— ANI (@ANI) August 21, 2025
सिंगरौली से गढ़चिरौली तक मचा हाहाकार: बारिश से तबाही, कहीं डूबे घर तो कहीं बहे लोग
हर साल 20 हजार करोड़ डूबते, फिर भी ऑनलाइन गेमिंग बिल क्यों लाई मोदी सरकार?
गाजा पर इजरायल का कब्जा शुरू, 60 हजार सैनिक तैनात, लोग कहां जाएंगे?
जयशंकर का रूस दौरा: अमेरिका की टैरिफ धमकी के बीच भारत ने दिखाई आंखें
बिहार में सियासी भूचाल: तेज प्रताप का दावा, एक जयचंद आज भागेगा बिहार छोड़कर!
लोकसभा में हंगामा: महिला सांसद ने किरण रिजिजू पर मारपीट और धक्का देने का आरोप लगाया
पायलट की अद्भुत कुशलता: घने कोहरे में भी विमान को सुरक्षित उतारा, यात्री ने बनाया वीडियो!
वो शिव का भक्त है, उसे माफ कर दें : रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की मां की गुहार
जयशंकर का रूस से अमेरिका को कड़ा जवाब: टैरिफ पर उठाए सवाल, गिनाईं सच्चाईयां
AI से बनी तस्वीर? रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर बीजेपी का AAP पर आरोप, आप ने कहा - फ़ोटो फ़र्ज़ी!