दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनता दरबार के दौरान हुए हमले के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
खुराना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि उनका शक सही साबित हुआ. उन्होंने दावा किया कि हमलावर की तस्वीर अरविंद केजरीवाल के करीबी गोपाल इटालिया के साथ कई बातें कह रही है. उन्होंने रेखा गुप्ता के हमलावर की तस्वीर साझा की, जिसमें वह गोपाल इटालिया के साथ दिख रहा है. खुराना ने सवाल उठाया कि केजरीवाल जी, कृपया बताएं कि यह यह रिश्ता क्या कहलाता है .
दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों, कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा, ने भी गंभीर दावे किए. कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को मारने की नीयत से हमला किया गया था. उन्होंने इसे नफरत से भरा हमला बताया और कहा कि आरोपी ने पहले रेकी की, वीडियो बनाया, फिर हमला किया. प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि आरोपी ने हमले से पहले रेखा गुप्ता की चौबीस घंटे तक रेकी की थी, यहां तक कि उनके शालीमार बाग वाले घर की भी रेकी की.
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. AAP सूत्रों ने कहा कि बीजेपी विधायक हरीश खुराना द्वारा शेयर की गई फोटो AI से बनाई गई है, यानी फ़र्ज़ी है. आप ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो लिंक भी साझा किया, जिसमें उन्हें 2 अगस्त को समिति की बैठक में मीडिया को जानकारी देते हुए दिखाया गया है.
हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह हमला केवल उन पर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के उनके संकल्प पर किया गया एक कायरतापूर्ण प्रयास है. उन्होंने कहा कि वह सदमे में थीं, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हैं. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए परेशान न होने का आग्रह किया और कहा कि वह जल्द ही काम पर लौटेंगी.
रेखा गुप्ता ने दृढ़ता से कहा कि ऐसे हमले उनका हौसला नहीं तोड़ सकते और वह पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा.
जिसका शक था वही हुआ । @ArvindKejriwal के खास @Gopal_Italia के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 20, 2025
यानी आज हुए @gupta_rekha जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन @AamAadmiParty से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है।
केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है”
ग़ज़ब।@blsanthosh pic.twitter.com/PlFKDDD7s6
इटली की PM मेलोनी की टिप्पणी वायरल: मर्ज बहुत लंबे हैं, मेरे लिए जेलेंस्की...
ऑपरेशन सिंदूर: NCERT का विशेष मॉड्यूल, स्कूली किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र
AI से बनी तस्वीर? रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर बीजेपी का AAP पर आरोप, आप ने कहा - फ़ोटो फ़र्ज़ी!
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: सिर पर लगी चोट, क्या अनदेखी करना पड़ सकता है भारी?
स्वरा भास्कर का सनसनीखेज दावा: हर कोई असल में बाइसेक्शुअल होता है! पति फहाद भी हुए हैरान?
चलती ट्रेन से युवक को फेंकने की कोशिश, पुलिसकर्मी पर उठे सवाल!
गंगा में डूबते शख्स को महिला ने दुपट्टे से खींचा, इंटरनेट कर रहा सलाम!
दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला: रेकी, साजिश, और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
सीएम मान ने 271 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का आह्वान
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, रेकी कर रहा था आरोपी, प्रवेश वर्मा ने किया खुलासा