दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके आवास पर हमला हुआ. गुजरात के राजकोट से आए एक व्यक्ति ने जनसुनवाई के बहाने उन पर हमला कर दिया. आईबी, स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.
हमले का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. यह सवाल उठ रहा है कि इतनी दूर से कोई व्यक्ति दिल्ली आकर मुख्यमंत्री पर हमला क्यों करेगा, जबकि वे उनके राज्य की मुख्यमंत्री भी नहीं हैं. इस हमले को लेकर कई तरह की थ्योरी पेश की गई हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगाए हैं.
1. हमले से पहले रेकी:
आरोपी राजेश ने जिस तरह से वारदात करने से पहले सीएम आवास की रेकी की, उससे बड़ी घटना की आशंका पैदा होती है. एक सीसीटीवी फुटेज में वह सीएम आवास के बाहर रेकी करता दिख रहा है. वह रिक्शे से आया और उतरकर कुछ देर रिक्शे वाले से बात की, फिर बैग पीठ पर रखकर टहलने लगा. इसके बाद उसने मोबाइल फोन निकालकर किसी से बात की. पुलिस को यह वीडियो सौंप दिया गया है और गहन जांच जारी है.
2. हत्या की साजिश:
सीएम ऑफिस ने इस हमले को मुख्यमंत्री की हत्या की सुनियोजित साजिश करार दिया है. कार्यालय का कहना है कि यह एक गंभीर हमला था और जानलेवा भी हो सकता था. रेखा गुप्ता के हाथ, कंधे और सिर में चोटें आई हैं. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कोई साधारण हमला नहीं था; मुख्यमंत्री को गिराकर पीटने की कोशिश थी.
3. डॉग लवर थ्योरी में दम नहीं:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी राजेश सकारिया की मां ने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और दिल्ली में डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था, इसलिए वह दिल्ली गया था. पुलिस ने जब उसकी मां से बात की, तो उन्होंने इस घटना पर कोई अफसोस नहीं जताया.
4. AAP से कनेक्शन का आरोप और पार्टी की सफाई:
रेखा गुप्ता पर हमले का मामला अब तूल पकड़ रहा है. बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने आप नेता के साथ आरोपी की एक तस्वीर भी जारी की.
आम आदमी पार्टी ने इसे एआई से बनाई गई तस्वीर करार दिया है. AAP ने कहा कि खुराना AI फोटो का इस्तेमाल कर भाजपा को ही बदनाम कर रहे हैं. AAP ने ओरिजनल वीडियो का लिंक भी जारी किया है.
AAP विधायक अनिल झा ने सीएम पर खुद ही हमला करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमले की बात पूरी तरह झूठ है और यह केवल एक बनाई गई कहानी है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया पर पहले भी पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चाकू से हमले के दो और आबकारी अधिनियम के तीन मामले शामिल हैं. पुलिस ने अभी तक उस पर साजिश का आरोप नहीं लगाया है. वह दो दिन पहले दिल्ली आया था और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में रुका था.
रिक्शे से उतरा, दिल्ली CM आवास का बनाया वीडियो... CM रेखा गुप्ता के हमलावर का पहला CCTV फुटेज आया सामने #delhicm | #delhi | #rekhagupta | #cctv pic.twitter.com/3GT3Ifo6w9
— NDTV India (@ndtvindia) August 20, 2025
20 में से 16 गेंदें डॉट! हेनरी ने मचाया तहलका, फिर भी टूटा नहीं ये रिकॉर्ड
हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को राहत, कोर्ट ने किया बरी; विधायकी होगी बहाल
पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गये? राजा किसी को भी हटा देगा : राहुल गांधी का नए बिल पर हमला
इटली की PM मेलोनी की टिप्पणी वायरल: मर्ज बहुत लंबे हैं, मेरे लिए जेलेंस्की...
माली में पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार; ट्रंप का शांति बहाली का दावा
बिहार को 12 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी का गयाजी दौरा!
ट्रंप का अगला निशाना वेनेजुएला? तेल भंडार पर कब्ज़ा करने की साज़िश!
3 दिन में तीसरा पति: नीले ड्रम में फिर मिली लाश, पत्नी और जीजा फरार!
खुलेआम प्यार! इमारत की खिड़की पर रोमांस करते जोड़े का वीडियो वायरल
हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, जानें अन्य राज्यों का हाल