न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने द हंड्रेड 2025 के 21वें मैच में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ यादगार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में हेनरी ने 20 गेंदों के स्पेल में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने कुल 16 गेंदें डॉट फेंकी, यानी बल्लेबाज उनकी सिर्फ 4 गेंदों पर ही रन बना सके। इस प्रदर्शन के साथ, मैट हेनरी द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।
मुकाबले में हेनरी ने 20 गेंदों में सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसमें 16 डॉट गेंदें शामिल थीं। उनकी शानदार गेंदबाजी से वेल्श फायर साउदर्न ब्रेव के खिलाफ मजबूत स्थिति में आ गई थी।
टॉस जीतकर वेल्श फायर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और मैट हेनरी ने अपनी शुरुआती गेंदों से ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों को बांधे रखा। हेनरी के 20 गेंदों के स्पेल में सिर्फ 5 रन बने, जिसमें एक वाइड और एक बाई का रन शामिल था।
मैट हेनरी का स्पेल (0,1,0,W,0,0,0,0,0,0,0,0,W,0,1,0,1,1b,1,Wd,0) किसी गेंदबाजी मास्टरक्लास से कम नहीं था। उन्होंने चौथी गेंद पर अपना पहला विकेट लिया और 12वीं गेंद पर दूसरा विकेट हासिल किया। 16 डॉट गेंदों के साथ हेनरी ने बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई अवसर नहीं दिया।
हालांकि, वह द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे किफायती स्पेल का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके। यह रिकॉर्ड स्पेंसर जॉनसन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2023 में 20 गेंदों में सिर्फ एक रन देकर तीन विकेट लिए थे।
मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साउदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। जवाब में, वेल्श फायर की टीम 100 गेंदों पर 125 रन ही बना सकी और 4 रन से हार गई।
An exceptional start for Welsh Fire! 🔥#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/EFhzQRdNJB
— The Hundred (@thehundred) August 20, 2025
ओ कार्तिक के पापा! पत्नी की आवाज़ पर दौड़े आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडियो वायरल
सीएम रेखा गुप्ता पर हमलावर निकला डॉग लवर, मां ने बताई दिल्ली जाने की दर्दनाक वजह
पलक झपकते दुश्मन खत्म! भारत ने किया अग्नि-5 का सफल परीक्षण, 5000 किमी रेंज, आवाज से 24 गुना तेज
बात कर रही थीं सीएम, अचानक हुआ हमला! चश्मदीदों ने बताया आँखों देखा हाल
मुंबई में बारिश की मार के बीच भी जोश बरकरार, वायरल हुआ ऑरा फार्मिंग डांस
हेडफोन बना काल: मुंबई में बारिश में डूबे तार से 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
खुद ही चाय बनाने लगे मुख्यमंत्री धामी!
कम दृश्यता में एयर इंडिया पायलट की शानदार लैंडिंग, वीडियो वायरल
गला दबाया, सांस रोकी, मुंह काला किया... LIVE स्ट्रीमिंग में हुई मशहूर स्ट्रीमर की मौत!
ट्रंप की गलती पर निक्की हेली की फटकार: चीन को टारगेट करो, भारत से नहीं, दुश्मन जैसा व्यवहार...