स्वरा भास्कर, अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया है। वीडियो में, वे अपने पति फहाद अहमद के साथ एक इंटरव्यू में यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि हम सभी असल में बाइसेक्शुअल हैं ।
स्वरा का मानना है कि यदि मनुष्य को उसकी इच्छा पर छोड़ दिया जाए, तो हर कोई बाइसेक्शुअल होगा। उन्होंने यह बात एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कही।
स्वरा ने आगे कहा कि हजारों सालों से समाज ने हेट्रोसेक्शुअलिटी (पुरुष और महिला के रिश्ते) को ही सामान्य माना है। उन्होंने कहा कि मानव नस्ल को आगे बढ़ाने के लिए इस विचार को आवश्यक बनाया गया और इसलिए इसे ही आदर्श मान लिया गया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें डिंपल यादव पर क्रश है।
स्वरा के इस बयान को किसी भी वैज्ञानिक तथ्य का समर्थन नहीं मिला है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
कई यूजर्स ने स्वरा की सोच का मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा, अगर मैं उनकी बात समझूं तो वो कहना चाह रही हैं कि हम खाने के लिए नहीं बने, लेकिन जिंदा रहने के लिए खाते हैं।
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, मैं दो दशक बाद यह बयान सुन रहा हूं कि इंसान जन्म से ही बाइसेक्शुअल होते हैं। जब मैं साहित्य की पढ़ाई कर रहा था, तब सेमिनार में यही बातें सुनाई जाती थीं। लगता है ये महिला अब भी पुराने समय में अटकी हुई है।
कुछ यूजर्स ने स्वरा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, ये ब्रेनवॉश हो चुकी हैं। इन्हें लगता है सिर्फ पुरुष ही हेट्रोसेक्शुअल हो सकते हैं। महिलाओं को ये अधिकार नहीं है। ये अब सामान्य सोच वाली इंसान नहीं रहीं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ये सबकी तरफ से क्यों बोल रही हैं? मैं बाइसेक्शुअल नहीं हूं। हेट्रोसेक्शुअलिटी सिर्फ पीढ़ी बढ़ाने के लिए नहीं है। ये क्या कह रही हैं?
स्वरा भास्कर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे जल्द ही मिसेज फलानी नामक फिल्म में नजर आएंगी। इससे पहले, वे रांझणा की री-रिलीज़ में दिखाई दी थीं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया गया था, जिसका फिल्म के कलाकारों ने विरोध किया था।
We all are bisexuals !!!
— Mohit Gulati (@desimojito) August 18, 2025
Yeh kaunse nashe hai bhai, matlab kuch bhi 🤷🏻♂️😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/eAgl5AD90w
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित: हरमनप्रीत कप्तान, शेफाली बाहर!
उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए के सीपी राधाकृष्णन आज भरेंगे नामांकन, विपक्षी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन कल
पहले गोली, फिर सवाल: दुकान लूटने आए लुटेरे का दुकानदार ने बनाया भूत
तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें... राहुल की धमकी पर बीजेपी का करारा पलटवार
हर घर तिरंगा अभियान में करोड़ों का घोटाला, AAP का दिल्ली सरकार पर आरोप
छत्तीसगढ़ में सड़क पर अय्याशी! चलती बाइक पर कपल की अश्लील हरकतें वायरल
कम दृश्यता में एयर इंडिया पायलट की शानदार लैंडिंग, वीडियो वायरल
टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के कैच पर अंबाती रायुडू का चौंकाने वाला बयान
स्वरा भास्कर का सनसनीखेज दावा: हर कोई असल में बाइसेक्शुअल होता है! पति फहाद भी हुए हैरान?
मोहम्मद सालाह ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार!