तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें... राहुल की धमकी पर बीजेपी का करारा पलटवार
News Image

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए खुलेआम धमकी दी है. बिहार में वोटर अधिकार रैली के दौरान राहुल ने कहा कि तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें... एक दिन आएगा, जब बिहार और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी, फिर हम आप तीनों को देखेंगे. आपके खिलाफ कार्रवाई होगी.

राहुल की इस धमकी पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसे खतरनाक और अराजक बताया.

राहुल गांधी की यह धमकी मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा था कि या तो सात दिन में हलफनामा दें या फिर देश से माफी मांगें.

सीईसी ने कहा था कि बिना हलफनामे के चुनाव आयोग ऐसे आरोपों पर कार्यवाही नहीं कर सकता क्योंकि ये संविधान और चुनाव आयोग दोनों के खिलाफ होगा. उनका कहना था कि कोई मेरे सारे वोटरों को अपराधी बताए और चुनाव आयोग शांत रहे, ये संभव नहीं है.

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल ने गया जी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग कहता है कि एक सप्ताह के अंदर हलफनामा दो, जबकि जिम्मेदार वह खुद है. चोरी उनकी पकड़ी गई.

राहुल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी नरेंद्र मोदी की सरकार है और आप उनके लिए काम कर रहे हैं. लेकिन एक दिन आएगा, जब बिहार और दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी, फिर हम आप तीनों को देखेंगे. आपके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका संदेश स्पष्ट है: नेहरू-गांधी परिवार का सम्मान करें या फिर निशाना बनें. राहुल गांधी एक खतरनाक, अराजक और लोकतंत्र विरोधी नेता हैं!

राहुल गांधी के हमलों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार की जानकारी शेयर करते हुए निशाना साधा जा रहा है. इस पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय में सीनियर एडवाइजर कंचन गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कंचन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी गुलाम कांग्रेस पार्टी से यह उम्मीद करना बेमानी है कि संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति सीईसी के बच्चों और उनकी पत्नी को इस विवाद में घसीटना और उन पर ऐसे बाजारू हमले करने के लिए शर्म महसूस होगी. उन्होंने कहा कि बेटियों और दामादों को धमकाना घृणित है.

कंचन गुप्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने धमकी दी है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वह उन पर कार्रवाई करेंगे. यह और भी ज्यादा परेशान करने वाली बात है. क्या राहुल गांधी यह बता रहे हैं कि इस लड़ाई में सीईसी के बच्चे भी फंसेंगे? क्या विपक्ष की राजनीति इस स्तर तक आ गई है?

गुप्ता ने आगे कहा कि जयराम रमेश और पार्टी के अन्य लोग शायद ऐसे शातिराना और भद्दे हमलों को लेकर असहज महसूस कर रहे होंगे. अगर कांग्रेस पार्टी इस पर चुप्पी साध लेती है तो इसका मतलब होगा कि पूरी कांग्रेस पार्टी की इसमें मिलीभगत है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारी बारिश से जलमग्न हुआ अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा !

Story 1

लखनऊ में खौफनाक हादसा: बेटे ने बच्चों को रौंदा, फिर पिता बैठा ड्राइविंग सीट पर!

Story 1

दिल्ली में यमुना का कहर: खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का खतरा मंडराया

Story 1

गर्मी में मेंढक को कोल्ड ड्रिंक पिलाने की कोशिश, फिर जो हुआ देख छूट जाएगी हंसी!

Story 1

तमिलनाडु में फिर गूंजेगा अम्मा का नाम: शशिकला का राजनीति में वापसी का ऐलान!

Story 1

पहले गोली, फिर सवाल: दुकान लूटने आए लुटेरे का दुकानदार ने बनाया भूत

Story 1

सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, खरगे ने किया ऐलान

Story 1

लंदन की सड़कों पर हिंदुस्तान जिंदाबाद : तिरंगे की रक्षा के लिए पाकिस्तानी गुंडों से भिड़ीं भारतीय मुस्लिम लड़कियां

Story 1

वो छक्का था, भगवान ने हमारा... : सूर्या के कैच पर रायडू का चौंकाने वाला दावा

Story 1

तेजप्रताप की तेजस्वी को नसीहत: जयचंदों से सावधान रहें