दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बीते बुधवार को एक युवक ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं।
आरोपी की पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। फिलहाल उसे दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
इस बीच, आरोपी राजेश की मां, भानुबेन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को माफ करने की गुहार लगाई है। भानुबेन का कहना है कि राजेश ने कुत्तों के प्रति अपने प्रेम के चलते ऐसा किया। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि हम गरीब लोग हैं, मेरे बेटे को माफ कर दिया जाए।
आरोपी की मां ने बताया कि राजेश महादेव का भक्त है और वह घर से उज्जैन जाने की बात कहकर निकला था। मां के अनुसार, महीने में कम से कम एक बार राजेश वहां जरूर जाता है। उन्हें नहीं पता कि राजेश उज्जैन से दिल्ली कब गया था। उन्होंने बताया कि कल उसके पिता ने राजेश को फोन करके पूछा कि वह कब वापस आ रहा है। उसने अपने पिता को बताया कि वह कुत्तों के सिलसिले में दिल्ली में है। यह कहकर उसने फोन रख दिया।
भानुबेन ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली में कुत्तों को ले जाते हुए एक वीडियो देखकर राजेश भड़क गया था। उन वीडियो को देखने के बाद उसने खाना नहीं खाया। उन्होंने बताया कि राजेश रिक्शा चलाता है और उसकी पत्नी और एक बेटा है। दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश से वह परेशान था। भानुबेन ने कहा कि आज की घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मां ने यह भी कहा कि उनका बेटा किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है बल्कि एक पशु प्रेमी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश कुछ कागजात लेकर जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने पहुंचा था। इस दौरान उसने दस्तावेज दिखाने के बहाने बातचीत शुरू की और फिर अचानक से थप्पड़ मारते हुए सीएम के बाल खींच लिए। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और बाहर ले गए। खबर है कि सीएम को हल्की चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
*#WATCH | Bhanuben, mother of Rajesh Khimji, who attacked Delhi CM Rekha Gupta today, says, My son did this out of his love for dogs. I appeal to the CM that we are poor people, my son should be forgiven...
— ANI (@ANI) August 20, 2025
He is a devotee of Mahadev. He left home saying that he was going to… https://t.co/qbnsyljq3r pic.twitter.com/mKA7zxHabs
ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ: अमेरिकी वित्त मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा, चीन भी हैरान!
एशिया कप टीम का ऐलान, वहीं 22 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर का निधन
20 अगस्त को मुंबई में खुलेंगे स्कूल? पनवेल, ठाणे, पालघर का अपडेट
बिहार: बैलवा बेलगाम घूम रहा है , तेजप्रताप यादव का भाई बीरेंद्र पर तीखा हमला
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक
दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने, आवास की रेकी करते दिखा
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: राजनीतिक दलों ने की कड़ी निंदा
रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला: वनडे से भी संन्यास, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे!
वोट चोरी पर ज़िलाधिकारियों और चुनाव आयोग में टकराव, अखिलेश यादव ने कहा - मुझे खुशी है
अभ्युदय 2025: कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लगाया 1111वां पौधा, कर्मवीर में 100 साल की सुर्खियां