लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुल्तानपुर के दबंगों ने गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया। चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप में सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा की बेरहमी से पिटाई की गई।
आरोपियों ने प्रमोद पर लात-घूंसे बरसाए और पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार किया। आरोपी शहाबुद्दीन ने धमकी देते हुए कहा, मैं बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में तुम्हें गोली मार दूंगा।
घटना मंगलवार को हुई जब शहाबुद्दीन अपने भाई शावेज के साथ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी की सर्विसिंग कराने वर्कशॉप आया था। जल्दी काम कराने को लेकर दोनों का सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा से विवाद हो गया।
शिकायत के अनुसार, शहाबुद्दीन ने जबरन गाड़ी वर्कशॉप में खड़ी करने की कोशिश की, जिसका प्रमोद ने विरोध किया। इस पर शहाबुद्दीन ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
दोनों भाइयों ने मिलकर प्रमोद को लात-घूंसों और पिस्टल की बट से पीटा। बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों को भी पीटा गया। जाते समय शहाबुद्दीन ने फिर धमकी दी कि मैं बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में जान से मार डालूंगा।
यह पूरी घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित सुपरवाइजर प्रमोद ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं।
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि शहाबुद्दीन समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शहाबुद्दीन के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
*…..बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक सप्ताह के अंदर तुमको गोली मार दूंगा - ये फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि लखनऊ में हुई गुंडई-अराजकता के दौरान दी गई असली धमकी है!!
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) August 20, 2025
वायरल वीडियो में जो शख्स बेरहमी से पीटा जा रहा है-पिस्टल की बट से लहुलुहान किया जा रहा है यह प्रमोद विश्वकर्मा है। चिनहट में… pic.twitter.com/GsS3blvMKC
हर साल 20 हजार करोड़ डूबते, फिर भी ऑनलाइन गेमिंग बिल क्यों लाई मोदी सरकार?
कुर्सी का मोह छोड़ने को तैयार नहीं! 130वें संशोधन बिल पर अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
आख़िर जगदीप धनखड़ कहाँ छिपे हैं और क्यों चुप हैं? राहुल गांधी ने उठाए सवाल
मुंबई में मॉल का प्रवेश द्वार बना स्विमिंग पूल, बच्चे तैरते दिखे!
गृह मंत्री पर पत्थर! संसद में बिल फाड़ने पर कंगना का तीखा हमला
व्यापार, सीमा, उड़ानें: भारत और चीन के बीच 10 अहम मुद्दों पर बनी सहमति
लीक हुई ट्रंप-मेलोनी की गुप्त बातचीत: मेरे लिए जेलेंस्की ठीक हैं
पाक आर्मी बच्चियों, महिलाओं को बनाती है शिकार, भारत ने UN में बेनकाब किया 1971 का काला इतिहास
ऊंचाई से चढ़ने में मदद, फिर अचानक धक्का! वीडियो देख कहेंगे - ये क्या हो रहा है?
टोल प्लाजा पर चेकिंग: स्कूटी सवार ने भागने के लिए कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, खौफनाक वीडियो आया सामने