कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक चुप्पी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी छुपी हुई है और अब वे अचानक सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए हैं।
राहुल गांधी ने पूछा कि आखिर वह कहां छिपे हुए हैं और क्यों एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं?
दिल्ली के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में विपक्ष के संयुक्त उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी के सम्मान समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति अचानक गायब हो गए हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसके पीछे बड़ी कहानी है। और अब वह ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि कुछ बोल ही नहीं सकते और छिपना पड़ रहा है?
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, उसी दिन केसी वेणुगोपाल ने आकर कहा कि वाइस प्रेसिडेंट चले गए । उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इस्तीफा नहीं था, बल्कि इसके पीछे कुछ ऐसा है जो सबको जानना चाहिए। कई लोग इस कहानी को जानते होंगे और कई नहीं, लेकिन सच्चाई यही है कि इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले धनखड़ राज्यसभा में जमकर बोलते थे और तीखे तेवर दिखाते थे, लेकिन अब बिल्कुल चुप हो गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अचानक वही व्यक्ति जो राज्यसभा में तेज आवाज में बहस करता था, पूरी तरह से खामोश हो गया है।
कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया और लिखा कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति कहां छिपे हुए हैं? क्यों वह ऐसी स्थिति में हैं कि एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे?
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले ही दिन अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, राजनीतिक हलकों में यह चर्चा रही कि भाजपा नेतृत्व से उनके संबंध खराब हो गए थे, और यही असल वजह हो सकती है। अब उनकी खामोशी और सार्वजनिक जीवन से दूरी ने विपक्ष को सवाल उठाने का मौका दे दिया है।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर छुपे हुए क्यों हैं? क्यों ऐसी नौबत आ गई कि वो बाहर आ कर एक शब्द भी नहीं बोल सकते?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2025
सोचिए, हम कैसे समय में जी रहे हैं। pic.twitter.com/Gzbkuyu6zE
राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, 23 जिलों में बिजली-बारिश का डबल अटैक, अलर्ट जारी
सीएम पर हमले से पहले, आरोपी ने सीएम के स्टाफ से ही लिया उनके आवास का पता!
बिहार: प्रशांत किशोर ने आपराधिक आरोप वाले विधेयक का किया समर्थन, बताया बिलकुल ठीक
गोवा के पर्यावरण मंत्री एलेक्सो सेक्वेरा का इस्तीफा, निजी कारण बताए
मालिक की पिटाई से नाराज़ गधे ने लिया ऐसा बदला, चीखने-चिल्लाने लगा शख्स!
डिंपल भाभी पर फिदा हुईं स्वरा भास्कर, इंटरनेट पर मचा कोहराम!
मुंबई बारिश में डूबा अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा !
उपराष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक
बिहार को 12 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी का गयाजी दौरा!
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला: आरोपी 24 घंटे से कर रहा था रेकी, वीडियो आया सामने