तेलंगाना में मंगलवार की शाम एक सड़क पर कानून लागू करने वाले पुलिसकर्मी पर तेज रफ्तार लापरवाही भारी पड़ गई। हैदराबाद निवासी एक युवक ने स्कूटर से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी।
वारदात के तुरंत बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया है। घायल कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यादाद्री-भुवनगिरी जिले के पंतंगी टोल प्लाजा पर मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे ट्रैफिक पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। विजयवाड़ा से हैदराबाद की ओर जा रहे वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद कॉन्स्टेबल आसिफ ने एक स्कूटर सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन स्कूटर सवार रुका नहीं, बल्कि तेज रफ्तार से सीधे कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी और फरार हो गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
इस टक्कर में कॉन्स्टेबल आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके शरीर पर तीन जगह गहरी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए यशोदा अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कॉन्स्टेबल की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान हैदराबाद निवासी विशाल के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इसी साल मई में बेंगलुरु के कोरमंगला में भी एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हुआ था। उस वक्त नंदा कृष्णा नामक युवक ने शराब के नशे में गाड़ी चलाई और वन-वे सड़क पर पुलिस को टक्कर मार दी थी। आरोपी ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया, बैरिकेड तोड़े और यहां तक कि पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। और उसकी गाड़ी बैरिकेड और दूसरी गाड़ियों से टकरा गई थी, इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था।
#Telangana---
— NewsMeter (@NewsMeter_In) August 20, 2025
Two-wheeler rider rams #trafficconstable at #Pantangi tollgate, cop seriously injured
A traffic constable on duty, Asif, was hit by a scooter while checking vehicles.
He sustained serious injuries and was rushed to @YashodaHospital.
The rider has been… pic.twitter.com/dIt41IiCVj
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर: सैकड़ों की मौत, तबाही का मंजर!
लोकसभा में हंगामा: PM-CM को हटाने वाले बिल पर विपक्ष ने फाड़ी कॉपी, अमित शाह ने JPC को भेजने का प्रस्ताव रखा
5000 किलोमीटर रेंज वाली अग्नि-5 का सफल परीक्षण, आसमान में बना सांप !
चलती ट्रेन में प्यार का भूत! टॉयलेट में लड़का-लड़की साथ निकले, वीडियो वायरल
रेल पटरी बनेगी बिजली का स्रोत, रेलवे की नई योजना से होगा आत्मनिर्भर भारत!
बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में गोली मार दूंगा : लखनऊ में दबंगई का नंगा नाच
खुलेआम प्यार! इमारत की खिड़की पर रोमांस करते जोड़े का वीडियो वायरल
रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर कांग्रेस का BJP पर आरोप, AAP ने की निंदा
लोकसभा में मंत्रियों को हटाने के बिल का ज़ोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी, अमित शाह की ओर फेंके कागज
छोटू का यमराज से याराना: बच्चे ने सांप को मुट्ठी में जकड़ा, वीडियो देख लोग दंग