दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक बैग लेकर गुप्ता के आवास पर पहुंचा था। उसने पहले कागज देने और नारेबाजी करने की कोशिश की, फिर भीड़ से निकलकर मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया।
हमलावर की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसकी पहचान राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है। पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करके उसके इरादों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हमले को दुखद बताते हुए कहा कि राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने बीजेपी को हिंसा की जननी बताते हुए आरोप लगाया कि लोग बीजेपी से नाराज हैं। तिवारी ने घटना की जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पूर्व में अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि बीजेपी पहले कहती थी कि उन्होंने खुद हमला करवाया है।
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने घटना पर हैरानी जताई और मुख्यमंत्री की सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए नहीं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की उम्मीद जताई और मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कामना की।
चश्मदीद सुरेश खंडेलवाल के अनुसार, घटना सुबह लगभग 8 बजकर 5 से 10 मिनट के बीच हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लोगों से मिल रही थीं, तभी आरोपी ने मौका पाकर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया।
#WATCH | Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Delhi: Congress MP Pramod Tiwari says, This is very sad; there is no place for violence in politics... But the BJP is the mother of violence... People are angry with the BJP. Whoever did this should be investigated.… pic.twitter.com/PLj4vb60pn
— ANI (@ANI) August 20, 2025
पाप धोने वाली मशीन नहीं : बाबा प्रेमानंद पर खेसारी लाल यादव के बयान से मचा बवाल, यूजर्स ने किया ट्रोल
निमिषा प्रिया को बचाने के नाम पर 8 करोड़ की मांग? जानिए क्या है असली सच
बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में गोली मार दूंगा : लखनऊ में दबंगई का नंगा नाच
दिल्ली: ओखला में पतंग उड़ाते समय चौथी मंज़िल से गिरा 11 साल का बच्चा, मौत
बात कर रही थीं सीएम, अचानक हुआ हमला! चश्मदीदों ने बताया आँखों देखा हाल
बिहार को 12 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी का गयाजी दौरा!
घने बादलों में डूबा रनवे, एअर इंडिया पायलट की अद्भुत लैंडिंग!
अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा: प्रवासी मजदूरों से भरी बस में आग लगने से 71 की मौत
दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला! क्या कुत्तों पर फैसले से नाराज़ था अटैकर?
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: राजनीतिक दलों ने की कड़ी निंदा