राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने पार्टी के भीतर अपने विरोधियों पर खुलकर हमला बोला है। इस बार उन्होंने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को जयचंद बताते हुए निशाना साधा। तेज प्रताप का आरोप है कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो दिखावटी तौर पर साथ हैं, लेकिन अंदर ही अंदर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनका स्पष्ट आरोप है कि आकाश यादव उन्हीं में से एक हैं।
तेज प्रताप ने आकाश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनका काम केवल उनकी तस्वीरें वायरल करना रह गया है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, हमें जब भी आगे बढ़ते देखते हैं, ये लोग हमारे पंख काटने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये नहीं जानते कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है।
राजद से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। इस पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब पूरी ताकत से बिहार की राजनीति में उतरेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे।
तेज प्रताप ने कहा, आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में उनके खिलाफ कितनी भी बड़ी साजिश क्यों न रच ली जाए, वे जीत नहीं सकते। उन्होंने कहा कि ये टुटपुंजिया लोग सोचते हैं कि वो हमें रोक देंगे, लेकिन हम और ताकत के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने बताया कि वे पूरे राज्य में टीम तेज प्रताप यादव के जरिए जनसंवाद शुरू करेंगे।
तेज प्रताप ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतंत्र बचाने नहीं, बल्कि उसे तार-तार करने निकले हैं। उन्होंने नबीनगर में एक विधायक के ड्राइवर और एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट का हवाला देते हुए इसे शर्मनाक बताया।
तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को भी सलाह दी और कहा, अभी भी वक्त है, अपने आसपास के जयचंदों को पहचानो। अगर नहीं चेते, तो चुनाव में इसका गंभीर असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब फैसला जनता और चुनाव नतीजे ही करेंगे कि कौन कितना समझदार है।
तेज प्रताप यादव के इन बयानों से स्पष्ट है कि वे अब खुलकर न सिर्फ राजद के भीतर के लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई लड़ाई की शुरुआत भी कर चुके हैं। जनशक्ति जनता दल के जरिए वे अपने राजनीतिक भविष्य की नई दिशा तय करने की कोशिश में हैं।
आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 18, 2025
लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोई… pic.twitter.com/MH8iyKp7dj
जॉर्जिया मेलोनी के व्हाइट हाउस में बने 75 रूप: नमस्ते से लेकर तीखी नजरों तक, ट्रंप भी हुए हैरान!
लापता युवक का चौंकाने वाला वीडियो: युवती ने गर्दन पर पैर रखकर कहा, तुझे छूना भी गवारा नहीं!
वाराणसी में पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, मंदिर में करा दी शादी!
बलूचिस्तान में कपड़े उतार भागे पाकिस्तानी सैनिक, भारत भी हैरान!
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर!
मध्य प्रदेश बनेगा क्रिटिकल मिनरल्स का हब; चीन पर निर्भरता होगी खत्म, सिंगरौली में मिला दुर्लभ तत्वों का भंडार
एक बाइक, दो बीवियां और आधा दर्जन बच्चे! वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश
ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे : खुलेआम गुंडई पर उतरे तेज प्रताप यादव, वायरल फोटो पर जमकर लगाई दहाड़
बाढ़ प्रबंधन का निरीक्षण: सीएम ने कहा, चिंता की बात नहीं, हम आपके साथ
मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता... जब जेलेंस्की की ओर इशारा कर बोले डोनाल्ड ट्रंप