यूक्रेन में जीवन और मृत्यु का संकट गहराता जा रहा है। अलास्का से व्हाइट हाउस तक शांति स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। 18 अगस्त को यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की, महत्वपूर्ण यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे। उनका लक्ष्य ट्रंप के साथ मिलकर युद्ध रोकने के उपायों पर चर्चा करना था।
हालांकि, इन महत्वपूर्ण मुद्दों के बीच, व्हाइट हाउस प्रेस कोर में यह बात सबसे अधिक चर्चा का विषय रही कि क्या इस बार जेलेंस्की सूट पहनेंगे या नहीं।
फरवरी में जब यूक्रेन के युद्धकालीन नेता ओवल ऑफिस गए थे, तब एक अमेरिकी पत्रकार ने बिजनेस सूट के बजाय सैन्य शैली की पोशाक पहनने के लिए उनका मजाक उड़ाया था। उस समय यह सिर्फ उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक लग रहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसने तनावपूर्ण माहौल बना दिया।
उस वक्त ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस के आक्रमण के खिलाफ अमेरिकी समर्थन के लिए आभारी न होने के लिए जेलेंस्की की आलोचना की थी। पूरी दुनिया उस घटना को देख रही थी। एक संप्रभु राष्ट्र, जिसे अमेरिका का मित्र भी माना जाता है, उसके राष्ट्रपति को सार्वजनिक रूप से डांटा गया था।
18 अगस्त को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की एक स्मार्ट काली जैकेट और कॉलर वाली काली शर्ट में पहुंचे। ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता, मुझे यह बहुत पसंद आया। इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया कि मेरे पास यही सबसे अच्छा है।
अमेरिकी पत्रकार ब्रायन ग्लेन ने ट्रंप के साथ बैठक के दौरान जेलेंस्की की ड्रेस की तारीफ की। तब ट्रंप ने बातचीत में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मैंने भी यही कहा था। उन्होंने जेलेंस्की को याद दिलाया कि यही वह व्यक्ति है जिसने पिछली बार आपकी आलोचना की थी। जेलेंस्की ने जवाब दिया कि मुझे यह याद है। उन्होंने मजाक में कहा कि आपने वही सूट पहना है। इस पर कमरे में मौजूद अमेरिकी अधिकारी और पत्रकार हंस पड़े।
फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई पिछली मुलाकात के दौरान ग्लेन ने जेलेंस्की से पूछा था कि आप सूट क्यों नहीं पहनते? आप एक देश के सर्वोच्च पद पर हैं, और आप इसे पहनने से इनकार करते हैं। क्या आपके पास सूट नहीं है? कई अमेरिकियों को लगता है कि आप इस पद की गरिमा का सम्मान नहीं कर रहे।
इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा था कि उन्होंने यूक्रेन में शांति स्थापित होने तक सैन्य पोशाक पहनने का फैसला किया है।
REPORTER: You look fabulous in that suit! @POTUS: I said the same thing!
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 18, 2025
🤣🤣 pic.twitter.com/aRQLIOYJJC
तेजप्रताप की तेजस्वी को नसीहत: जयचंदों से सावधान रहें
मेरठ टोल प्लाज़ा पर पीटे गए सेना के जवान की हालत स्थिर, 6 गिरफ्तार
चुनाव आयोग पर कांग्रेस का वार हुआ बेअसर, आंकड़े गलत निकले, संजय कुमार ने मांगी माफी
एशिया कप 2025 और वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान
जूनियर एनटीआर के परिवार पर दुखों का पहाड़, नंदमुरी पद्मजा का निधन
ओखला बैराज के सभी गेट खुले: क्या दिल्ली बाढ़ से बच पाएगी?
74 की उम्र में भी रजनीकांत कैसे रहते हैं इतने फिट और एनर्जेटिक?
क्या मुंबई डूबने की कगार पर? जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान के पार, मूसलाधार बारिश से बढ़ी चिंता!
मुझे यकीन नहीं हो रहा, मुझे यह बहुत पसंद है! काले सूट में जेलेंस्की के व्हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप का रिएक्शन
सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, खरगे ने किया ऐलान