चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट पर उठाए सवालों के लिए माफी मांगते हुए अपना पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया है। उनके इन आंकड़ों का कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया था।
राहुल गांधी ने कई बार संजय कुमार के ट्वीट का हवाला देकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। अब संजय कुमार का कहना है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करने में उनसे गलती हुई। उन्होंने कहा कि डेटा टीम से आंकड़ों का अध्ययन करने में भूल हो गई थी और उनका उद्देश्य किसी भी तरह की गलत जानकारी देना नहीं था।
संजय कुमार के माफी मांगने के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर पलटवार करने का मौका मिल गया है। बीजेपी ने इसे ईमानदारी वाली गलती बताया है।
बीजेपी के आईटी चीफ अमित मालवीय ने कहा कि हर चुनाव में पहले कहा जाता है कि बीजेपी हार रही है। फिर जब बाजी पलट जाती है, तो चर्चा शुरू होती है कि बीजेपी कैसे जीत गई। उन्होंने कहा कि सीएसडीएस ने बिना जांचे ही आंकड़े पोस्ट कर दिए, जिससे कांग्रेस को महाराष्ट्र में झूठ फैलाने का मौका मिल गया।
संजय कुमार ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट में दावा किया था कि महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा (नंबर 59) में लोकसभा चुनाव के वक्त 466203 वोटर थे, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान यह संख्या घटकर 286931 रह गई। इस तरह दोनों चुनावों के बीच वोटरों की संख्या 38% तक कम हो गई।
उन्होंने यह भी दावा किया था कि देवलाली विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान 4,56,072 वोटर थे, जबकि विधानसभा चुनाव में यह संख्या 2,88,141 ही रह गई, यानि 36% वोटर कम हो गए।
बीजेपी का कहना है कि जिन संस्थानों के आंकड़ों पर राहुल गांधी भरोसा करते हैं, वे ही अब स्वीकार कर रहे हैं कि उनके आंकड़े गलत थे। यह केवल महाराष्ट्र के वोटरों को बदनाम करने की कोशिश है।
राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने 7 अगस्त को चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए एक प्रेजेंटेशन दिया था। उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा सीट में वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया था और संजय कुमार के डेटा का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र में भी वोट चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में एसआईआर करवाकर सरकार वोटों की चोरी करवाना चाह रही है और चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साठगांठ है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए उन पर पलटवार किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि राहुल गांधी निराधार दावे कर रहे हैं और उन्हें शपथपत्र देकर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
खबर यह भी है कि इंडिया गठबंधन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाना चाहता है। विपक्ष का आरोप है कि ज्ञानेश कुमार बीजेपी के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में महाभियोग पर चर्चा हुई थी, हालांकि किसी नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
The very institution whose data Rahul Gandhi leaned on to defame the voters of Maharashtra has now admitted that its figures were wrong — not just on Maharashtra, but even on SIR.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 19, 2025
Where does this leave Rahul Gandhi and the Congress, which brazenly targeted the Election… pic.twitter.com/4o99YDvsMx
पट से हेडशॉट: 4 किमी दूर से एक गोली में दो सैनिक ढेर, स्नाइपर ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
क्या मुंबई डूबने की कगार पर? जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान के पार, मूसलाधार बारिश से बढ़ी चिंता!
हरियाणा में सनसनी: 19 वर्षीय शिक्षिका का बलात्कार और हत्या, जनता सड़कों पर!
मुंबई में बारिश का कहर: सड़कें बनीं समंदर, गाड़ियां बनीं नाव!
लंदन की सड़कों पर हिंदुस्तान जिंदाबाद : तिरंगे की रक्षा के लिए पाकिस्तानी गुंडों से भिड़ीं भारतीय मुस्लिम लड़कियां
सुदर्शन रेड्डी: इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उतारा उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
टोंक में बाल-बाल बचे बच्चे, सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरी!
यमुना में डूबा दिल्ली का यमुना बाजार, छतों पर जीवन, बाढ़ का रेड अलर्ट!
मुंबई में जल प्रलय: 500 मिमी बारिश से हाहाकार, राहत की उम्मीद नहीं!
आमिर ने बिग बॉस में जाने से रोका, ड्रग्स देकर किया पागल: फैसल खान का सनसनीखेज़ आरोप