डेढ़ महीने पहले बिजनौर में युवती से मिलने आए बागपत निवासी अमित आर्य का 37 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। सोमवार को अमित को पीटने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई।
वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवती अमित को डंडों से पीट रही है। एक महीने पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक उसे निर्वस्त्र कर पीटते हुए दिखाई दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार, बागपत के छपरौली थानांतर्गत गांव राठौरा निवासी अमित आर्य 11 जुलाई को मेरठ के भैसाली बस स्टैंड से लापता हो गया था। अमित के चचेरे भाई अनुराग ने मेरठ सदर बाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि अमित की बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी ज्योति से दोस्ती थी और वह उससे मिलने ही बिजनौर आया था।
वायरल वीडियो में युवती अमित को डंडों से पीट रही है और उसकी गर्दन पर पैर रखकर कह रही है कि तुझे छूना भी गवारा नहीं है।
पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें चार युवक अमित को डंडों से पीट रहे थे। इस वीडियो के आधार पर मेरठ पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले को चांदपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया था।
चांदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर गांव स्याऊ निवासी ज्योति, गांव कौशल्या निवासी शुभम, सचिन और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
अमित के लापता होने के 37 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने ज्योति और उसके साथी सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मेरठ पुलिस ने भी पीछा छुड़ाने के लिए केस को चांदपुर थाने में स्थानांतरित कर दिया।
मामले में ज्योति के साथ नामजद आरोपी सचिन एक राजनीतिक दल के नेता का भतीजा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, नेताजी सचिन और ज्योति को मेरठ पुलिस से छुड़ाने से लेकर चांदपुर थाने में उनकी पैरवी तक में शामिल रहे हैं। यही कारण है कि तीन जनपद से जुड़े इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में पिछले दिनों बागपत में पंचायत भी हुई थी, जिसमें पूर्व विधायक छपरौली वीरपाल राठी और अन्य लोग शामिल हुए थे। पंचायत में ऐलान किया गया था कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग डीआईजी कार्यालय का घेराव करेंगे और डीजीपी से भी मुलाकात करेंगे।
*बागपत के लापता अमित को पीटने का एक और वीडियो वायरल है। इसमें अमित के को डंडे से एक युवती पीट रही है। इसके साथ ही उसके गर्दन पर पैर रखकर कह रही है कि तूझे छूना भी गंवारा नहीं है। अमित 11 जुलाई को मेरठ के भैंसाली बस स्टैंड से अचानक लापता हो गया था।
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) August 18, 2025
नोटः वीडियो में गाली भी है। pic.twitter.com/Ekq0rMjea8
क्या तिरुचि शिवा बनेंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार?
तेरा जैसा यार कहा : विदाई समारोह में गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित!
बहू चीखती रही बचाओ! , सास बरसाती रही पत्थर - मानवता हुई शर्मसार!
मेरठ टोल प्लाजा पर फौजी की पिटाई से भड़के ग्रामीण, टोल प्लाजा पर किया हमला
उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार: अनिल विज ने की सीपी राधाकृष्णन की कुशलता की सराहना
हवा में लटकी बस! एक तरफ खाई, दूसरी तरफ पहाड़, ड्राइवर बना हीरो
मुस्लिम देश में धूमधाम से जन्माष्टमी! तीनों सेना प्रमुखों ने की शिरकत, कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी
दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी अगले 6 दिन बादल गरजेंगे!
चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला: कांग्रेस का CEC की प्रेस वार्ता पर तीखा हमला, BJP से मिलीभगत का आरोप
लागल-लागल झुलनिया में धक्का... लालू फिर पुराने रंग में; राहुल-तेजस्वी के खिले चेहरे