भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अयोध्या, काशी और मथुरा के मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट रूप से रखी है.
उमा भारती ने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले यह बात कही थी कि अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है. यह बात संसद के रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि भगवान राम और बाबर की तुलना नहीं की जा सकती. राम हमारे देश की पहचान हैं, जबकि बाबर एक आक्रमणकारी था. इसलिए आस्थाओं का टकराव नहीं है.
उमा भारती ने कहा कि 1991 में जब पूजा स्थल विधेयक आया था, तब उन्होंने संसद में यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या को विवादित स्थल नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि वहां हिंदू और मुसलमान का विवाद नहीं है.
उन्होंने कहा कि बाबर कोई पैगंबर नहीं था, वह एक हमलावर था. इसलिए राम और बाबर की तुलना नहीं हो सकती.
उमा भारती ने यह भी कहा कि अयोध्या के साथ-साथ मथुरा और काशी को भी विवादित स्थलों की सूची से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान की आपसी सहमति से इन पर भी मंदिर बनाने का रास्ता निकलना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां सुख से रहें.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने एक समुदाय को खुश करने के लिए शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था. उमा भारती का मानना है कि संसद के अंदर भी फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें सबको साथ देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मभूमि के पूरे सबूत वहां मौजूद हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे आज भी मूर्तियां हैं, जिन्हें कोई नेत्रहीन व्यक्ति भी हाथ फेरकर बता देगा कि ये मंदिर है.
उमा भारती ने कहा कि एक सच्चा मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थल को तोड़कर बनाए गए स्थान पर नमाज नहीं पढ़ सकता. इसलिए यह तय है कि वह उनका धार्मिक स्थान है ही नहीं, तो इसमें फैसला कहीं भी किया जा सकता है.
उमा भारती ने कहा कि मथुरा, काशी और अयोध्या ये तीन स्थान राम, कृष्ण और शिव के स्थान हैं और ये तीनों हिंदुओं के आराध्य हैं. यह बात मुस्लिम समाज भी जानता है, इसलिए उन्हें नेताओं के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर इन स्थलों को बाहर नहीं किया गया तो समस्याएं बढ़ती रहेंगी और हिंदू और मुसलमानों के लड़के-लड़कियां सुख से आगे का जीवन नहीं जी पाएंगे. इसलिए आने वाली युवा पीढ़ियों को शांति और सौहार्द की धरोहर दी जानी चाहिए.
*Maine yehi kaha ki aap Ayodhya ke sath Kashi aur Mathura ko bhi bahar kar dijiye, says Uma Bharti
— IndiaToday (@IndiaToday) August 16, 2025
Catch it all on #UnPolitics with Preeti Choudhry: https://t.co/X2pAfbKaAb#UmaBharti #UnPolitics @PreetiChoudhry @umasribharti pic.twitter.com/Xdvr73vjnZ
दिखा पिस्टल...तेरे जैसे का मुंह फोड़ दूंगा: नेताजी के बेटे पर भारी पड़ा बस ड्राइवर!
धरती पर पहली बार दिखा तक्षक नाग , राजा परीक्षित को काटने वाला सांप!
द हंड्रेड में इतिहास! नीता अंबानी की टीम ओवल इनविंसिबल्स ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
कहां गायब हो गए राजीव कुमार? राहुल गांधी के आरोपों के बीच संजय राउत का तीखा प्रहार
बाज की नज़र: आदमी के हाथ से मछली पलक झपकते ही गायब!
सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा : बिहार में कहां से गुजरेगी, जानिए पूरा रूट!
तो फिर हर अधिकारी जेल में होना चाहिए - चुनाव आयोग पर बरसीं महुआ मोइत्रा, क्यों निकाला गुस्सा?
एशिया कप 2025: पाकिस्तान बाहर, बांग्लादेश को मिला मौका!
चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला: कांग्रेस का CEC की प्रेस वार्ता पर तीखा हमला, BJP से मिलीभगत का आरोप