शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह मुद्दा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी संबंधी आरोपों के बीच उठाया है। राउत ने पूछा है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद राजीव कुमार कहां हैं और उनकी क्या भूमिका रही?
राउत ने 2023 में शिवसेना में हुई फूट का उल्लेख करते हुए दावा किया कि राजीव कुमार ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना मानकर पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न उन्हें दे दिया। यह फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ था और इसने महाराष्ट्र की राजनीति में अस्थिरता बढ़ाई।
राउत ने राजीव कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा और उसके सहयोगियों को 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जीतने में मदद की। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 2024 के चुनाव भाजपा इसी सज्जन की मदद से जीती है। शिवसेना और चुनाव चिन्ह गद्दारों को देकर इन्होंने दलबदल को बढ़ावा दिया। अब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की असलियत उजागर कर दी है, लेकिन सवाल है कि ये सज्जन अब कहां हैं? क्या कोई बता सकता है?
राउत के इस बयान के बाद यह बहस फिर शुरू हो गई है कि क्या चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों पर राजनीतिक प्रभाव बढ़ रहा है?
संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति पर भी चिंता जताई है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा है कि धनखड़ कहां हैं और क्या वे सुरक्षित हैं? राउत ने कहा कि दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि धनखड़ को उनके निवास पर सीमित कर दिया गया है।
राउत ने लिखा कि 21 जुलाई को संसद सत्र की शुरुआत हुई थी, और उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन किया था। लेकिन उसके बाद से उनकी कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं हुई है। यह स्थिति चिंताजनक है और देश को स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए।
यह घटनाक्रम राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोपों और ‘वोट चोरी’ के मामले के बीच हो रहा है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
कंहा गायब हो गये ये लोग?
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) August 17, 2025
The 2024 Lok Sabha and Maharashtra Assembly elections were won by BJP and their allies with significant help from this gentleman! By giving the Shiv Sena party and symbol to the traitor faction, he encouraged defections! Rahul Gandhi has now exposed the… pic.twitter.com/C6yK6IgATw
धार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए योगी जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
पहले कंधे पर हाथ, फिर संवाद: द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्रमिकों से पीएम मोदी - आपका परिश्रम रंग ला रहा है
चुनाव आयोग ने फिर झूठ बोला: कांग्रेस का CEC की प्रेस वार्ता पर तीखा हमला, BJP से मिलीभगत का आरोप
एशिया कप 2025: भारतीय टीम की घोषणा कब? बड़ा अपडेट आया सामने!
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा : 16 दिन, 23 जिले, 1300 किमी का सफर
योगी के हाथों से केला खाने दौड़ा मोर!
हिमाचल: मंडी में पहाड़ टूटा, मनाली-कीरतपुर फोरलेन पर हजारों वाहन फंसे
वनडे वर्ल्ड कप 2027: धोनी के चेले को मिल सकती है कमान, गिल-श्रेयस या हार्दिक नहीं!
चुनाव आयोग ने माना वोटों की हुई चोरी? EC के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
मुझे लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है... : पीएम मोदी के साथ तस्वीर पर प्रियंका चतुर्वेदी का दिलचस्प जवाब