कांग्रेस पार्टी लंबे समय से चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली और गड़बड़ियों के आरोप लगाती रही है. इस मामले में बीते दिन चुनाव आयोग का बयान सामने आया, जिस पर अब कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है.
आयोग ने कहा कि अगर त्रुटियां सही समय पर सही ढंग से बताई गई होतीं, तो उन्हें दूर किया जा सकता था. आयोग ने यह भी कहा कि वह अपने अधिकारियों को खामियों को दूर करने में मदद करने के लिए दस्तावेजों की जांच का स्वागत करता है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वे मूल रूप से यह कह रहे हैं कि वे मानते हैं कि उन्होंने वोट चुराए हैं, तो हमने उन्हें समय पर क्यों नहीं पकड़ा? क्या आपने पहले कभी ऐसा कुछ सुना है?
मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, राहुल गांधी आज एक बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं, और चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी संदर्भ में हो रही है, क्योंकि वे स्वीकार कर रहे हैं कि मतदाता सूची गलत है. अगर मतदाता सूची गलत है, तो उसे ठीक करना उनका काम है. दूसरों को दोष देने से कोई काम नहीं चलेगा. निष्पक्ष चुनाव का आधार ही है कि एक आदमी एक ही वोट दे सकता है.
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कहा, चुनाव आयोग अब जागा है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है. अगर उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाया होता, तो न तो फर्जी मतदाता जुड़ते और न ही फर्जी मतदान होता. यह यात्रा उस वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई है जो भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके कर रही है.
चुनाव आयोग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची की जांच उचित समय पर नहीं की और त्रुटियां बताने में देरी की. आयोग ने दोहराया कि वह खामियों को दूर करने में मदद के लिए दस्तावेजों की जांच के लिए तैयार है. आयोग का यह बयान राहुल गांधी के आरोपों के बाद आया है, जिन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ियों के सबूत पेश किए थे.
#WATCH | Sasaram, Bihar | On EC s reported statement that errors in voter lists should have been raised during the objections period for previous elections, Congress leader Pawan Khera says, They are basically saying that they admit they have stolen votes, so why didn t we catch… pic.twitter.com/tOHDLt3bFy
— ANI (@ANI) August 17, 2025
एशिया कप 2025: कैफ ने चुनी टीम, यशस्वी और रिंकू बाहर!
लंदन की सड़कों पर विराट-अनुष्का, सादगी देख फैंस बोले - कपल गोल्स!
द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कोलकाता पुलिस का जवाब
चील ने हिरण के बच्चे को बनाया शिकार, वायरल वीडियो देख दहल उठे लोग!
ऋषभ पंत की चोट ने बदल दिया क्रिकेट का नियम, BCCI का बड़ा फैसला!
बहू गिड़गिड़ाती रही, सास बरसाती रही पत्थर: राजस्थान में रिश्तों का खौफनाक चेहरा
पूरे देश में जन्माष्टमी कल, केरल में 6 हफ्ते बाद क्यों? शशि थरूर ने उठाए सवाल
चुनाव आयोग ने माना वोटों की हुई चोरी? EC के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
तेजस्वी यादव का ऐलान: किसी का वोट कटने नहीं देंगे, लोकतंत्र मरने नहीं दूंगा!
रोहित शर्मा के संन्यास की आस में ये स्टार बल्लेबाज, कप्तानी की तैयारी!