आगरा-जयपुर हाइवे पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पुत्र का एक रोडवेज बस चालक के साथ विवाद हो गया।
नेताजी के बेटे ने चालक को हड़काने की कोशिश की, लेकिन बस चालक भी डरा नहीं। वह बार-बार नेताजी के बेटे से कहता रहा - दिखा पिस्टल।
विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री का पुत्र गाड़ी में सवार होकर मौके से निकल गया। पूर्व मंत्री के बेटे और बस चालक के बीच सड़क पर हुए इस झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसका पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पुत्र थार गाडी से चालक के साथ कहीं जा रहा था।
इसी दौरान आगरा-जयपुर हाइवे पर उसका रोडवेज बस चालक के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में पूर्व मंत्री के बेटे ने गाड़ी से डंडा निकाला और चालक की तरफ बढ़ने लगा।
इस पर चालक भी तेजी से बस से उतरा और जोर-जोर से चीखने लगा। वह बार-बार पूर्व मंत्री के बेटे से कह रहा था कि दिखा पिस्टल, दिखा पिस्टल। तेरे जैसे बहुत देखे हैं। तेरे जैसे का मैं मुंह तोड़ दूंगा।
हालांकि इस दौरान वीडियो में पिस्टल नहीं दिखायी दे रही है। चालक की आक्रामकता के आगे नेताजी का बेटा डर गया और फिर धीरे-धीरे अपने वाहन की ओर बढ़ने लगा।
लेकिन फिर भी रोडवेज बस चालक का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह पीछे-पीछे जाता है और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करता है।
पूर्व मंत्री के बेटे और बस चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहले भी सामने आयी थी पूर्व मंत्री के बेटे की दबंगई।
इससे पहले भी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे की दबंगई सामने आयी थी। साल 2024 में हरीपर्वत थाना क्षेत्र के आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर में नेताजी के बेटे डॉक्टर संजीव पाल ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
*आगरा-जयपुर हाइवे पर भाजपा पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे की रोडवेज बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया। जब पूर्व मंत्री के बेटे ने गाड़ी से डंडा निकाला तो ड्राइवर भी बस से नीचे उतकर भिड़ गया। #agra #chaudharyudaybhansingh pic.twitter.com/nWPbDmQHvH
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) August 17, 2025
एशिया कप के लिए कैफ की पसंदीदा टीम: युवा प्रतिभाओं को मौका, अनुभवी खिलाड़ियों को जगह!
मुझे लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है... : पीएम मोदी के साथ तस्वीर पर प्रियंका चतुर्वेदी का दिलचस्प जवाब
बाज की नज़र: आदमी के हाथ से मछली पलक झपकते ही गायब!
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, अवैध पिस्टल बनाने वाला गिरोह धराया
बिहार: डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने कहा - ज़िंदा है!
AI की मदद से हिट-एंड-रन केस का आरोपी गिरफ्तार, 36 घंटे में खुलासा!
इंतजार खत्म! 20 अगस्त को आ रहा है Lava Play Ultra 5G, बजट में धमाका!
चुनाव आयोग पर बरसे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी, लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी को नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहिए: अशोक चौधरी का तंज
क्या मरे हुए लोगों के नाम वोटर लिस्ट से न हटाएं? - मांझी ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर उठाए सवाल, लालू पर भी साधा निशाना