औरंगाबाद, बिहार: बिहार के औरंगाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए हैं। दोनों नेताओं ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को SIR के ज़रिये वोट चुराने के लिए बिहार भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार वोट चुराना चाहती है और एक बड़ा घोटाला चल रहा है।
उन्होंने कहा, जब बिहार में ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग फेल हो गए, तो उन्होंने अब बिहार में चुनाव आयोग को SIR के जरिए आपके वोट चुराने के लिए भेजा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार आपके वोट चुराना चाहती है। एक बड़ा घोटाला चल रहा है और वे आपके वोट काट रहे हैं।
राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग उनसे हलफनामा मांगता है, लेकिन भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से नहीं।
उन्होंने महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने भारी जीत हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद चार महीनों में जादुई तरीके से एक करोड़ नए मतदाता बना दिए, जिससे भाजपा को फायदा हुआ।
राहुल गांधी ने कहा, चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है। लेकिन जब अनुराग ठाकुर वही बात कहते हैं जो मैं कह रहा हूं, तो वह उनसे हलफनामा नहीं मांगता है।
उन्होंने चुनाव आयोग पर सीसीटीवी फुटेज और मतदाता सूची देने से इनकार करने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल में चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर यह काम किया है।
रविवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सात दिन के भीतर हलफनामा देने या देश से माफी मांगने के लिए कहा था। आयोग ने चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर उनके आरोपों को निराधार माना जाएगा।
#WATCH | Aurangabad, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, ...When the ED, CBI, Income Tax failed in Bihar, they have now sent the ECI in Bihar to steal your votes through the SIR...The double-engine government of the BJP wants to steal your votes...There is a big scam going… pic.twitter.com/tX4bienrSl
— ANI (@ANI) August 17, 2025
लागल झुलनिया में धक्का: लालू का चुनावी नारा, विरोधियों के गले में अटकी सांस
चुनाव आयोग ने माना वोटों की हुई चोरी? EC के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
दिखा पिस्टल...तेरे जैसे का मुंह फोड़ दूंगा: नेताजी के बेटे पर भारी पड़ा बस ड्राइवर!
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक: आरोप साबित करो या माफी मांगो!
लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कुर्बानियां दी हैं: लालू यादव
द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री के आरोपों पर कोलकाता पुलिस का जवाब
बिहार में राहुल की पदयात्रा के बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर बवाल
एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दीवारों में हुए छेद!
कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन, जो बनेंगे अगले उपराष्ट्रपति? जानिए उनका 40 वर्षों का राजनीतिक सफर
खूंखार मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला, मांस खिलाने वाले व्यक्ति को बनाया शिकार!