चुनाव आयोग ने हाल ही में वोट चोरी के आरोपों और बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 सालों से हर साल वोटर लिस्ट का रिवीजन होता रहा है, लेकिन बिहार में चल रहा स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन इससे अलग है।
आयोग ने बिहार में 22 लाख मृत वोटरों के आंकड़े पर भी स्पष्टीकरण दिया। उनका कहना था कि इन लोगों की मौत पिछले 6 महीनों में नहीं हुई है, बल्कि कई सालों में हुई है।
इस बयान पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच है, तो पिछले कई सालों के चुनाव आयोग के हर अधिकारी और आयुक्त को जेल में होना चाहिए।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो जारी किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, सर, हमारे आईक्यू को भाजपा कैडर जैसा न समझें, आज आपके द्वारा जो दावे किए गए हैं उस पर हंसी आ रही थी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन हुआ है और यह सब चुनाव आयोग की निगरानी में हुआ है। अगर इसके बावजूद भी मृत वोटर के नाम नहीं हटाए जा सके तो इसके लिए किसे दोष देना चाहिए? अगर आंकड़े ठीक नहीं हैं तो किसकी गलती है? इसलिए पूरी तरह से आप ही इसके जिम्मेदार हैं।
वीडियो में, महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग के भ्रम फैलाने वाले बयान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बिहार की वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख वोटरों का आंकड़ा सामने लाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे नहीं जानते कि ये 65 लाख लोग कौन हैं।
चुनाव आयोग ने आज कई आरोपों का जवाब दिया, इसी दौरान आयुक्त ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले देखा कि कई मतदाताओं की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के मीडिया के सामने पेश की गईं। उन पर आरोप लगाए गए, उनका इस्तेमाल किया गया। चुनाव आयोग ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें किसी भी मतदाता, चाहे वह उनकी मां हो, बहू हो, बेटी हो, उनके सीसीटीवी वीडियो साझा करने चाहिए? उन्होंने दोहराया कि जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, वे ही अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डालते हैं।
Hon’ble CEC Gyanesh Kumar - Sir- please don’t assume our average IQ is same as that of BJP cadre. Your claims during @ECISVEEP PC today were ludicrous and laughable. @MamataOfficial @abhishekaitc pic.twitter.com/8y96qtEo3B
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 17, 2025
वनडे वर्ल्ड कप 2027: धोनी के चेले को मिल सकती है कमान, गिल-श्रेयस या हार्दिक नहीं!
लालू यादव ने मुस्कुराकर दिया आशीर्वाद, पप्पू यादव ने छुए पैर
चंद्रभागा नदी में डूबा दंपति, पैर फिसलने से हुआ हादसा
जंगल सफारी में गैंडे का हमला, ड्राइवर ने बैक गियर में बचाई जान
राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय, 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
हीली का धमाका: 26 चौके-छक्कों से शतक, ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से बचाया
आर्यन खान का धमाका: पहली झलक में बने SRK 2.0, इस दिन आएगा प्रीव्यू!
बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ देखकर गर्लफ्रेंड ने रेस्टोरेंट में मचाया बवाल
इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा - सारे मुसलमानों की ठेकेदारी तुम्हारी नहीं
तीन शेरनियों के बीच फंसा शख्स, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल