दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो को खारिज कर दिया है। इस वीडियो में दावा किया गया था कि दिल्ली में एक बंगाली भाषी महिला और उसके बच्चे को सिर्फ भाषा के कारण पीटा गया। पुलिस ने इसे पूरी तरह झूठा, निराधार और राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
मामला राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी जिले का है, जहां पीड़िता संजानु परवीन नाम की महिला है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बयान में बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि 26 जुलाई की रात संजानु परवीन ने आरोप लगाया कि सिविल ड्रेस में 4 लोग खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे और उसके बच्चे को एक सुनसान जगह ले गए और ₹25,000 की मांग की।
महिला के अनुसार उसने यह रकम दे भी दी, लेकिन जांच में ये सभी दावे झूठे पाए गए। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर महिला ने जो कहानी बनाई है, वह पूरी तरह मनगढ़ंत है और किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है।
पुलिस के अनुसार, जांच में टेक्निकल साक्ष्य, स्थानीय जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि महिला ने यह वीडियो अपने रिश्तेदार के कहने पर बनाया। यह रिश्तेदार पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता है।
महिला ने खुद स्वीकार किया कि वीडियो बनाकर उसने उसी रिश्तेदार को भेजा, जिसने उसे स्थानीय मीडिया में वायरल करवा दिया। इस झूठे वीडियो का उद्देश्य दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करना था।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें बनाकर जांच शुरू की थी, जो अब भी जारी है। शुरुआती जांच में मामला पूरी तरह फर्जी पाया गया है, फिर भी पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जांच प्रक्रिया को जारी रखा है।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर भी नजर रखी जा रही है।
*#WATCH | Delhi | DCP East Delhi, Abhishek Dhania, says, West Bengal CM posted on X that a Bengali-speaking woman and her child were assaulted by the Delhi Police. Right after receiving the information, we initiated the inquiry and discovered that the lady s name is Sanjanu… https://t.co/64nB4ZTijq pic.twitter.com/gofxwwYXBs
— ANI (@ANI) July 28, 2025
पुणे में चलती बाइक पर अश्लीलता! वीडियो वायरल, पुलिस तलाश में जुटी
कभी थे 9000 बीघा ज़मीन के मालिक, आज बस 1 बीघा बची, पर कहाँ गए 300 करोड़?
सीज़फायर पर पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा फैलाया गया, कांग्रेस दिल में जगह नहीं बना सकती- PM मोदी
विदेश मंत्री पर अविश्वास! लोकसभा में विपक्ष पर गरजे अमित शाह
वाह रे बयान बहादुरों, पूरा देश आप पर हंस रहा है! - पीएम मोदी ने कांग्रेस को लताड़ा
आज हाथ लग गया: डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद को पीटने के बाद सपा कार्यकर्ता मोहित नागर का बयान
अखिलेश से सवाल: क्या पाकिस्तान से होती है आपकी बात? लोकसभा में अमित शाह का तीखा हमला
बाहर से आए मौलवी, उगे मस्जिद-मदरसे: खतने को मजबूर, दाह संस्कार भी मुश्किल!
फ्लाइट में लगे अल्लाह हू अकबर के नारे, आरोपी का खुलासा चौंकाने वाला, मुस्लिम समाज में आक्रोश!
ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई बहस: अखिलेश यादव ने सरकार से पूछे तीखे सवाल