लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत ने तय की गई योजना के अनुसार ही कार्रवाई की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह टेक्नोलॉजिकल वॉरफेयर का युग है, और हमारी मेड इन इंडिया मिसाइलों और टेक्नोलॉजी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई। हमारी तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।
मोदी ने जोर देकर कहा कि यह अब एक न्यू नॉर्मल है कि अगर भारत पर आतंकी हमला होता है, तो भारत आएगा और मारकर जाएगा। अब आतंक के आकाओं को हमले के बाद नींद नहीं आती। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर भारत पर हमला हुआ, तो हम अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देकर रहेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश नीति और समर्थन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के 193 में से सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विदेश नीति पर दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तीन-चार दिन में ही कांग्रेस उछल रही थी। उन्हें भारत की सेनाओं पर भरोसा नहीं है। ऐसा करके हेडलाइंस तो ले सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस निर्दोष लोगों की हत्याओं में भी अपनी राजनीति चमका रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने उन्हें फोन पर बात करने की कोशिश की थी। उन्होंने तीन-चार बार कॉल किया, लेकिन उस वक्त मोदी किसी मीटिंग में थे। जब उन्होंने कॉलबैक किया, तो अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है।
इस पर मोदी ने जवाब दिया कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे। मोदी ने कहा कि यह भारत के गौरवगान का सत्र है, और यह आतंकी अड्डे को मिट्टी में मिलाने का उत्सव है।
#WATCH | Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, A lot was said here on India’s Foreign Policy. There were discussions on global support too...We received global support. But unfortunately, the valour of the brave jawans of my country did not get the support of Congress. pic.twitter.com/QQmk2RTzRC
— ANI (@ANI) July 29, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने टेके घुटने, अब और मत मारो की लगाई गुहार!
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना रशीदी की टीवी डिबेट में पिटाई, सपा कार्यकर्ताओं ने जड़े थप्पड़
मुर्गे-मुर्गी का अटूट प्रेम: पिंजरा तोड़कर, प्यार से लिपटकर! क्या छोड़ देंगे चिकन खाना?
चोरी की ऐसी सजा! गुरुग्राम में गार्ड को उल्टा लटकाकर बरसाए डंडे, 4 गिरफ्तार
मेरी मां के आंसू तब गिरे जब... - अमित शाह पर प्रियंका गांधी का तीखा पलटवार
मेरे बेटे के साथ क्या हुआ? 30,000 करोड़ की विरासत पर बवाल, मां का कंपनी को जवाब
ब्रिटेन देगा फिलिस्तीन को देश की मान्यता, इजराइल युद्धविराम न करने पर!
शाहजहांपुर में बवाल: वकीलों ने IAS अफसर से सरेआम कान पकड़कर मंगवाई माफी
होटल में घुसी बेकाबू कार! महिला वकील ने रिवर्स लेते खोया नियंत्रण, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
शांभवी चौधरी का संसद में विवादित बयान: RJD नेता ने पिता तक को घेरा!