नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर के जवाब देते समय विपक्षी सांसदों द्वारा बार-बार टोकाटाकी करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुस्सा फूट पड़ा।
जयशंकर के भाषण के बीच में ही खड़े होकर अमित शाह ने विपक्षी सांसदों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
अमित शाह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा, अध्यक्ष जी, मुझे इस बात पर आपत्ति है कि इन्हें भारत के विदेश मंत्री की बात पर भरोसा नहीं है, बल्कि किसी और देश पर भरोसा है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं उनकी पार्टी में विदेशी के महत्व को समझ सकता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी पार्टी की सभी चीजें यहां सदन में थोपी जाएं।
गृहमंत्री ने आगे कहा कि यही कारण है कि वे वहां (विपक्षी बेंचों पर) बैठे हैं और अगले 20 सालों तक वहीं बैठे रहेंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि जब विपक्ष के नेता बोल रहे थे तब सरकार पक्ष ने धैर्यपूर्वक सुना था। अमित शाह ने कहा, मैं कल बताऊंगा विपक्ष ने कितनी असत्य बातें बोलीं, फिर भी हम असत्य को हलाहल समझ कर पी गए और ये सत्य भी नहीं सुन पाते हैं।
अमित शाह ने सवाल उठाया कि क्या इतने गंभीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा सरकार के एक प्रमुख विभाग के मंत्री को बोलते समय बीच में टोकना उचित है। उन्होंने अध्यक्ष से विदेश मंत्री को सुरक्षा देने का आग्रह किया।
उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि बैठे-बैठे टोकाटाकी करना उन्हें भी आता है और अध्यक्ष को स्पष्ट शब्दों में उन्हें टोकाटाकी न करने के लिए कहना चाहिए, अन्यथा वे भी अपने सदस्यों को बाद में समझा नहीं पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है जिसके कारण सदन की कार्यवाही देर रात तक चलेगी।
#WATCH | During the discussion on Operation Sindoor in the House, Union Home Minister Amit Shah says, ...I have an objection that they (Opposition) don t have faith in an Indian Foreign Minister but they have faith in some other country. I can understand the importance of… pic.twitter.com/Jd6MPLneg7
— ANI (@ANI) July 28, 2025
थरूर के बाद एक और वरिष्ठ सांसद की बगावत , कांग्रेस में गहराया अंदरूनी कलह
धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो... लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव में तीखी बहस!
डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की नोएडा स्टूडियो में पिटाई
Redmi 15 5G: 7000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरे के साथ 19 अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत ₹15000 से कम!
तेजस्वी को तेज प्रताप की खुली चुनौती! क्या राजद में मचेगा घमासान?
श्रीनगर मुठभेड़: आतंकियों के पहलगाम कनेक्शन पर आईजी कश्मीर जोन का बड़ा बयान
विधायक-पंचायत सचिव विवाद: जल्दबाजी में दोषी घोषित, बेलगाम नौकरशाही बरी?
मंत्री जी! यह हत्या है, न्याय नहीं मिला तो सड़क से सदन तक लडूंगा: भाटी
मुंबई: सरकारी कर्मचारियों पर सोशल मीडिया लगाम, आलोचना और गोपनीयता उल्लंघन पर रोक
पाकिस्तान का पूर्व पैरा कमांडो आतंकी मूसा, सेना ने ऐसे खोजकर किया ढेर!