अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन महादेव तक कई मुद्दों पर जानकारी साझा की।
शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार हुर्रियत से कोई वार्ता नहीं करेगी, क्योंकि ये आतंकी संगठनों के ही रूप हैं।
अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री ने पूछा, क्या आपकी पाकिस्तान से बात होती है?
अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर बात करते हुए अमित शाह से एक सवाल किया था, जिसके जवाब में शाह ने यह तीखा प्रश्न किया और उन्हें बैठने के लिए कहा।
अखिलेश यादव ने इसके बाद लोकसभा में सरकार से देश के कुल क्षेत्रफल के बारे में जानकारी मांगी।
गृह मंत्री ने बताया कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, जिसमें भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया।
उन्होंने यह भी बताया कि तुरंत बाद भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है।
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का शिकार बताता है, जिसे कभी-कभी मनमोहन सिंह भी दोहराते थे, जबकि वहां की सेना आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होती है।
शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर दिया है।
उन्होंने 1971 के युद्ध और शिमला समझौते पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि 1971 में पूरा देश इंदिरा गांधी के साथ था, और भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए।
उन्होंने कहा कि उस समय 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक और 15,000 वर्ग किमी क्षेत्र भारत के कब्जे में था, लेकिन शिमला समझौते के दौरान कांग्रेस PoK मांगना ही भूल गई और जीती हुई जमीन भी वापस कर दी।
शाह ने उरी, पुलवामा और पहलगाम घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक की, और पहलगाम हमले के बाद 100 किलोमीटर अंदर जाकर 9 ठिकानों को तबाह किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय छिपे हुए आतंकवादियों को मोदी सरकार में सेना ने चुन-चुन कर खत्म किया।
शाह ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहलगाम के तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे और उनके पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र, चॉकलेट और हथियार मिले थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विभाजन को स्वीकार करके पाकिस्तान के निर्माण का कारण बनी।
1948 के युद्ध का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि जब भारतीय सेना कश्मीर में आगे बढ़ रही थी, तब नेहरू ने एकतरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी, जिसके कारण PoK बना। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु जल संधि में नेहरू ने भारत की 80% नदियों का पानी पाकिस्तान को दे दिया।
*Speaking in the Operation Sindoor debate, SP MP Akhilesh Yadav says, Today, when we are holding this discussion in Parliament, the government should tell, what is the total area of the country... pic.twitter.com/7T6AnsRQ5n
— ANI (@ANI) July 29, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने टेके घुटने, अब और मत मारो की लगाई गुहार!
रिंग में उतरे लोहे के पहलवान: रोबोट मुक्केबाजी ने मचाया तहलका!
ओवल में गंभीर की पिच क्यूरेटर से तीखी बहस, जाने को कहा!
भोलेनाथ, मैं आपको शरीर से नापूंगा : कैंसर से जूझ रहा भक्त बाबाधाम की कठिन यात्रा पर
एक पल में उजड़ गईं 18 जिंदगियां: देवघर में कांवड़ियों का दर्दनाक हादसा
वाह रे बयान बहादुरों, पूरा देश आप पर हंस रहा है! - पीएम मोदी ने कांग्रेस को लताड़ा
जेडी वेंस का फोन - पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला था, मैंने कहा - उसे महंगा पड़ेगा, गोली का जवाब गोले से देंगे : PM मोदी का खुलासा
लंदन फ्लाइट में अल्लाह हू अकबर चिल्लाया युवक, सच्चाई जान उड़ गए होश
किसकी शक्ल देखकर निकला था चोर? किस्मत ने बजा दी बैंड!
अटल का जलावतरण: भारतीय तटरक्षक बल को मिली नई शक्ति