छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सरकारी स्कूल के शिक्षक Eleven की स्पेलिंग को Alaven लिखते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस घटना ने पूरे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो के मुताबिक, शिक्षक की मासिक सैलरी लगभग 60 से 70,000 रुपये है। लोगों का कहना है कि अगर उन्हें भी बेसिक इंग्लिश की स्पेलिंग नहीं आती तो छात्रों के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा।
यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों में घटते नामांकन और माता-पिता के अविश्वास की वजह बन रही हैं। जब शिक्षक ही सही शिक्षा नहीं दे सकते, तो छात्र कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं या भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो पाएंगे?
शिक्षा में ऐसे लापरवाह रवैये से बच्चों की नींव कमजोर होती है। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा है, यह एक सरकारी अध्यापक है जो इंग्लिश में Eleven नहीं लिख पा रहा है। इनकी सैलरी 80,000 से 1 लाख तक होगी और इनका यह हाल है। ऐसे अध्यापकों को उनकी सेवा से मुक्त कर घर बिठा देना चाहिए क्योंकि यह देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के साथ-साथ सरकार से फ्री का वेतन भी ले रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे शिक्षकों की ट्रेनिंग और प्रदर्शन पर निगरानी रखना जरूरी है। शिक्षा विभाग को यह तय करना चाहिए कि शिक्षकों की भर्ती केवल डिग्री के आधार पर न हो, बल्कि वास्तविक ज्ञान और क्षमता के आधार पर हो। इसके साथ ही पेरेंट्स को भी जागरूक होना होगा, ताकि वे अपने बच्चों के लिए सही माहौल की मांग कर सकें।
यह एक सरकारी अध्यापक है जो इंग्लिश में Eleven नहीं लिख पा रहा है।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) July 28, 2025
इनकी सैलरी 80,000 से 1 लाख तक होगी और इनका यह हाल है।
ऐसे अध्यापकों को उनकी सेवा से मुक्त कर घर बिठा देना चाहिए क्योंकि यह देश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने के साथ-साथ सरकार से फ्री का वेतन भी ले रहे हैं। pic.twitter.com/V99ezBcbF7
पहली बार बीच समुंदर में उतरा पीएम मोदी का काफिला, चीन की उड़ी नींद!
दिव्या देशमुख ने जीता फिडे महिला विश्व कप, ग्रैंडमास्टर बनकर बनीं मालामाल!
आपको पर्चे फेंकने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं भेजा गया : राहुल-गोगोई पर बिफरे ओम बिरला
सवाल पूछने आए यूट्यूबर को सांसद पप्पू यादव ने थमाया नोट, बदल गए तेवर!
शर्मनाक! 70000 सैलरी, फिर भी Eleven की स्पेलिंग नहीं लिख पाए मास्टर साहब, बच्चों के सामने फजीहत
लड़ाई बराबरी वालों में होती है, शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता : राजनाथ सिंह ने लोकसभा में पाकिस्तान को दिखाई औकात!
पहलगाम में कैसे घुसे आतंकी? PoK पर चुप्पी क्यों? गोगोई ने उठाये तीखे सवाल
जडेजा-सुंदर ने पलटा पासा, स्टोक्स का प्रस्ताव ठुकराया, ब्रूक को किया अनदेखा!
वायरल वीडियो: बाहर खेलने की जिद पर अड़ा नन्हा टाइगर, मां ने खींचा अंदर, मचाया कोहराम!
अगर मैं कप्तान होता तो... अश्विन ने बेन स्टोक्स को लताड़ा, इंग्लैंड क्रिकेट को किया एक्सपोज