लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया।
गोगोई ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई जानकारियां दीं, लेकिन यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में यह सवाल पूछना उनका कर्तव्य है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का विवरण साझा करने के बाद, गौरव गोगोई ने उन पर मूल सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाया।
कांग्रेस सांसद ने ज़ोर देते हुए कहा कि यह सूचना युद्ध का युग है और सरकार को इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मारने में कैसे कामयाब रहे। सरकार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पीछे छिपने के बजाय खुद जवाब देना चाहिए।
गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कांग्रेस सरकार के साथ है और सरकार को पाकिस्तान को मजबूत जवाब देना होगा। लेकिन लोग यह भी जानना चाहते हैं कि 100 दिन बीत जाने के बाद भी उन पांच आतंकियों को सरकार क्यों नहीं पकड़ पाई। उन्होंने सवाल उठाया कि इन आतंकियों को किसने जानकारी दी और किसने मदद की?
सांसद ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस की मांग इन्हीं सवालों को पूछने के लिए की थी।
गोगोई ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ताकतें गलत जानकारी फैलाने का प्रयास कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के समय सऊदी अरब की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा करने के बजाय बिहार में राजनीतिक भाषण दिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता थे जो प्रभावित लोगों से मिलने वहां गए थे, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे थे।
*#WATCH | Speaking in debate on Operation Sindoor, Congress MP Gaurav Gogoi says, Rajnath Singh ji gave a lot of information, but as Defence Minister, he never mentioned how terrorists from Pakistan reached Pahalgam and killed 26 people..It is our duty to ask these questions in… pic.twitter.com/XchjX0nGuB
— ANI (@ANI) July 28, 2025
IND vs ENG: गंभीर की सोच को स्टोक्स ने बताया वाहियात , मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नया विवाद!
मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी... झालावाड़ स्कूल हादसे पर रो पड़ी सस्पेंड प्रिंसिपल
जलते प्लेन से बच्चे को छोड़ बैग लेकर भागा पिता, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सवाल खत्म! पहलगाम हमले के गुनहगार 96 दिन बाद ढेर, 26 मौतों के जख्म पर मरहम
शर्मनाक! 70000 सैलरी, फिर भी Eleven की स्पेलिंग नहीं लिख पाए मास्टर साहब, बच्चों के सामने फजीहत
आपको पर्चे फेंकने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं भेजा गया : राहुल-गोगोई पर बिफरे ओम बिरला
देरी से पहुंचे भारतीय बल्लेबाज, हुए टाइम आउट !
वायरल वीडियो: बाहर खेलने की जिद पर अड़ा नन्हा टाइगर, मां ने खींचा अंदर, मचाया कोहराम!
संसद में ललन सिंह की फिसली जुबान, आतंकियों को बताया शहीद , मसूद अजहर को कहा साहब
ऑपरेशन सिंदूर: कितने विमान गिरे? राजनाथ सिंह का संसद में करारा जवाब