रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करते हुए विपक्ष के सवालों को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह नहीं पूछता कि हमने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए।
सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य हासिल करने के बाद ही रोका गया। उन्होंने इस बात को निराधार बताया कि किसी के दबाव में आकर इसे रोका गया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के स्तर पर संपर्क कर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया गया था। यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है, और भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर शुरू होगा।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि यह पूछना कि कितने विमान गिरे, राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दे पर सवाल नहीं किए जाते।
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को सेना के तीनों अंगों का बेमिसाल उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया। सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और यह संख्या अधिक भी हो सकती है।
राजनाथ सिंह ने 1971 और 1962 के युद्धों के दौरान विपक्ष के तौर पर पूछे गए सवालों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 1962 में हमने सेना के शौर्य पर कभी सवाल नहीं किए और न ही कभी यह पूछा कि सेना के कितने टैंक या विमान बर्बाद हुए। उनके अनुसार, परिणाम मायने रखता है, जैसे परीक्षा के दौरान पेन या पेंसिल का टूटना मायने नहीं रखता।
एग्जाम में बच्चा अच्छे मार्क्स लेकर आ रहा है तो इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए कि एग्जाम के दौरान उसकी पेंसिल टूट गई थी या पेन खो गया था - ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह #OperationSindoor | #RajnathSingh pic.twitter.com/hXxw7dxuNA
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
अगर मैं कप्तान होता तो... अश्विन ने बेन स्टोक्स को लताड़ा, इंग्लैंड क्रिकेट को किया एक्सपोज
रमाशंकर राजभर: कौन हैं वो जिन्हें अखिलेश ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए आगे किया?
जूते से मारेंगे : पंचायत सचिव को धमकी देने पर राजद विधायक का स्पष्टीकरण
बैंकॉक में खूनी मंजर: बाज़ार में अंधाधुंध गोलीबारी, 6 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
रवींद्र जडेजा का मैनचेस्टर पिच को सलाम: शतक जड़ मुश्किल हालातों में जीत दिलाने का किया धन्यवाद!
बेन स्टोक्स की हेकड़ी, जडेजा को ताना! भारतीय ऑलराउंडर ने कर दी बोलती बंद
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में ज़बरदस्त हंगामा, ललन सिंह ने गोगोई को घेरा
रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस से पहले रिजिजू का तीखा हमला
बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप की महुआ उम्मीदवारी पर तेजस्वी का बड़ा बयान, भाई जो चाहेंगे वही होगा
जयशंकर का पलटवार: ट्रंप के सीजफायर दावे को नकारा, पाकिस्तान को बेनकाब किया, राहुल पर भी साधा निशाना