लोकसभा में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ज़ोरदार बहस हुई। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के भाषण पर सख़्त टिप्पणी करते हुए उन पर सशस्त्र बलों की अनदेखी का आरोप लगाया।
ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने गोगोई का भाषण सुना, लेकिन उसमें एक भी सार्थक बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि गोगोई ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम सैन्य अभियान में भारतीय सेना के साहस और रणनीति की प्रशंसा नहीं की।
उधर, गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया और पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादी अभी तक क्यों पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की ज़िम्मेदारी लेने की भी मांग की।
गोगोई ने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कई सच्चाई सामने नहीं रखीं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि पांच आतंकवादी कैसे घुसे और उनका मक़सद क्या था।
बहस के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए।
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का मक़सद पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ना या उसके क्षेत्र पर कब्ज़ा करना नहीं था, बल्कि उसके छद्म युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देना था। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया है और विपक्ष को यह पूछना चाहिए कि क्या भारत ने ऐसा किया, न कि यह कि हमारे कितने विमान गिरे।
इससे पहले, विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित भी करना पड़ा। विपक्षी सदस्य बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से अपील की कि वे पाकिस्तान की भाषा न बोलें और भारतीय सेना का सम्मान करें।
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत ने इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढाँचों पर सटीक हमले किए थे।
*VIDEO | Speaking on Operation Sindoor in the House, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) said, I heard Gaurav Gogoi s speech, I thought he would be well-studied and would say something substantial, but he didn t say a single useful word. He didn t praise our… pic.twitter.com/OfVhSctRmr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन महादेव में सेना को बड़ी सफलता, 3 आतंकी ढेर
थाईलैंड और कंबोडिया में युद्धविराम, ट्रम्प और अनवर इब्राहिम की भूमिका!
बारिश ने धो डाली सारी तैयारी, उपमुख्यमंत्री का घर भी पानी में डूबा, CM का दौरा रद्द
कर्म का फल: कार सवार ने साइकिल वाले को भिगाया, आगे झाड़ियों में पलटी कार
जिम में ठुकरा के मेरा प्यार गाना सुनकर जोश में चिल्लाने लगा युवक, वीडियो वायरल
पंचायत सचिव को धमकाने वाले राजद विधायक भाई वीरेंद्र मुश्किल में, SC-ST थाने में मामला दर्ज
लोकसभा में जयशंकर के भाषण में क्या हुआ ऐसा कि अमित शाह विपक्ष पर बरसे?
पटना जलमग्न: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके डूबे
बेन स्टोक्स की हाथ मिलाने से इनकार करने पर विवाद: क्या यह खेल भावना के खिलाफ है?
फांसी की सजा काट रही निमिषा प्रिया की 13 वर्षीय बेटी आई सामने, रिहाई की लगाई गुहार