बेन स्टोक्स की हेकड़ी, जडेजा को ताना! भारतीय ऑलराउंडर ने कर दी बोलती बंद
News Image

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाजों रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के ड्रॉ के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिससे इंग्लिश कप्तान नाराज़ हो गए और जडेजा के साथ उनकी बहस भी हुई।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नियम है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना मुश्किल है, तो वे ड्रॉ पर सहमत होकर हाथ मिलाते हैं। जडेजा और सुंदर ने टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए कड़ी मेहनत की थी। वे क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने स्टोक्स के प्रस्ताव को ठुकराकर बल्लेबाजी जारी रखी, जिससे स्टोक्स नाराज़ हो गए। जडेजा और सुंदर मैच बचा चुके थे, लेकिन दोनों अपने शतक पूरे करना चाहते थे। यही वजह थी कि भारतीय जोड़ी ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

स्टोक्स जानना चाह रहे थे कि भारतीय बल्लेबाज आखिर क्यों खेलना जारी रख रहे हैं। स्टोक्स ने जडेजा को ताना मारते हुए कहा, हैरी ब्रूक के खिलाफ आप शतक जमाना चाहते हैं? इस पर जडेजा ने जवाब दिया, मैं कुछ नहीं कर सकता। जडेजा मुस्कुराते हुए अपनी बात पर कायम रहे। नियम के मुताबिक, बल्लेबाजों के हक में नियम था कि वे अपने अधिकार के मुताबिक बल्लेबाजी करना जारी रख सकते हैं।

स्टोक्स ने भारतीय जोड़ी का विरोध जताते हुए गेंद हैरी ब्रूक को थमा दी। जडेजा ने ब्रूक की गेंद पर छक्का जमाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। हालांकि, इंग्लैंड टीम का खराब बर्ताव सामने दिखा क्योंकि उन्होंने विरोध में अपने प्रमुख गेंदबाजों को दूर रखा। हैरी ब्रूक ने जडेजा और सुंदर को ऐसी गेंदें डालना शुरू कीं, जिस पर आराम से शॉट लगाया जा सके।

बहरहाल, जडेजा और सुंदर ने अपने-अपने शतक पूरे किए और फिर हाथ मिलाकर ड्रॉ पर मुहर लगाई। जडेजा 107 और सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच के पांचवें दिन पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। कप्तान शुभमन गिल (103) के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और हारी हुई बाजी को ड्रॉ में बदल दिया।

टीम इंडिया को दूसरी पारी में घायल ऋषभ पंत के बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी। पंत के पैर में चोट लगी थी और दर्द से कराहने के बावजूद वे बल्लेबाजी करने आए और 54 रन की पारी खेली थी। पंत की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए। फिर भारत ने 425/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हैंडशेक विवाद: जडेजा को गिल का साथ, कहा - दोनों शतक के हकदार थे

Story 1

प्रयागराज में गंगा-यमुना का तांडव, लेटे हनुमान मंदिर डूबा, नागवासुकी में बाढ़!

Story 1

ऋषभ पंत का बड़ा अपडेट: जब फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा...

Story 1

आई मिस यू मम्मी : बेटी मिशेल मां निमिषा प्रिया को बचाने यमन पहुंची, हूतियों से की रिहाई की अपील

Story 1

इंग्लैंड को रुलाने के बाद अर्शदीप का सीढ़ियों पर भांगड़ा!

Story 1

मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी... झालावाड़ स्कूल हादसे पर रो पड़ी सस्पेंड प्रिंसिपल

Story 1

विदेश मंत्री पर अविश्वास? अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला, इसलिए 20 साल तक वहीं बैठेंगे!

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर: कितने विमान गिरे? राजनाथ सिंह का संसद में करारा जवाब

Story 1

ऑपरेशन सिंदूर पर शांभवी चौधरी के भाषण से गूंजा सदन, राजनाथ सिंह भी हुए मुरीद

Story 1

पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों के श्रीनगर में मारे जाने पर उमर अब्दुल्ला का बयान: अगर पुष्टि हो जाए तो अच्छी बात है